Upcoming SUVs in August: भारत में Car Lovers के लिए अगस्त का महीना काफी रोमांचक होने वाला है. इस महीने बाजार में कई नई SUV कारें दस्तक देने वाली हैं. इनमें से कुछ पुराने मॉडलों का नया अवतार है तो कुछ बिल्कुल नए सेगमेंट की कारें हैं. इनमें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक, तीनों तरह के विकल्प होंगे.
Nissan X-Trail
![Tata Cruvv से लेकर Thar Roxx तक, अगस्त के महीने में लॉन्च होकर धूम मचाएंगी ये Suvs 1 Nissan X Trail India Debut 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Nissan-X-Trail-India-debut-1-1024x576.jpg)
सबसे पहले 1 अगस्त को Nissan X-Trail वापसी कर रही है. इस कार का भारत में काफी फैन फॉलोइंग रहा है और कंपनी उम्मीद कर रही है कि नई जनरेशन वाली इस कार को भी लोग पसंद करेंगे. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा और इसका लुक काफी आधुनिक है.
Also Read: Gurugram Flood: जलमग्न हो गई करोड़ की गाड़ियां, पीड़ित ने Instagram पर शेयर किया वीडियो
Citroen Basalt
![Tata Cruvv से लेकर Thar Roxx तक, अगस्त के महीने में लॉन्च होकर धूम मचाएंगी ये Suvs 2 Citroen Basalt Booking Starts, To Be Launched On August 2, 2024](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Citreon82-1024x683.jpg)
Citreon भी SUV सेगमेंट में कदम रख रही है. कंपनी की नई कार का नाम Basalt है और इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है. इस कार को टाटा मोटर्स की अपकमिंग कार Curvv से टक्कर मिलेगी.
Tata Curvv ICE और Tata Curvv EV
![Tata Cruvv से लेकर Thar Roxx तक, अगस्त के महीने में लॉन्च होकर धूम मचाएंगी ये Suvs 3 Tata-Curvv-](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Tata-Curvv-Launch-Date-1024x683.jpg)
टाटा मोटर्स इस महीने SUV सेगमेंट में दो धमाकेदार कारें लॉन्च करने वाली है. पहली है Curvv, जो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में आएगी. दूसरी है Curvv का ही इलेक्ट्रिक वर्जन. ये दोनों कारें कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में तहलका मचा सकती हैं.
Mahindra Thar Roxx
![Tata Cruvv से लेकर Thar Roxx तक, अगस्त के महीने में लॉन्च होकर धूम मचाएंगी ये Suvs 4 Mahindra Thar Roxx](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/mahindra-thar-roxx-2-1024x576.jpg)
Mahindra अपनी अपकमिंग एसयूवी Thar Roxx को 15 अगस्त को लॉन्च करेगी. थार की तरह ही Thar Roxx की अच्छी-खासी डिमांड देखने को मिल रही है. लॉन्च से पहले से ये फाइव डोर थार चर्चा का विषय है.
Also Read: Access 125 और Burgman समेत सुजुकी ने अपने 4 लाख टू-व्हीलर्स को वापस मंगवाया