15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:17 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

ये कार नहीं…लग्जरी ताजमहल है साहब! Rolls-Royce ने पेश की दो 2 सीटर Drop Tail

Advertisement

Rolls-Royce Drop Tail Car: रोल्स-रॉयस ने सबसे पहले 22 अगस्त 2023 को रोल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल को पेश किया. तब यह दुनिया की सबसे महंगी कार थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rolls-Royce Drop Tail Car: दुनिया भर की कार निर्माता कंपनियों में मॉडलों के डिजाइन को अपडेट कर नए अवतार में पेश करने की होड़ लगी हुई है. कोई अपने मॉडल को फेसलिफ्ट वर्जन में पेश कर रहा है, तो कूपे, सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, एमपीवी वर्जन में कारों को पेश कर रहा है. लेकिन जब लग्जरी कारों की बात आती है, तो ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) का कोई मुकाबला नहीं है. इस कंपनी ने पिछले सात महीनों के दौरान दो 2 सीटर ड्रॉपटेल (Drop Tail Car) कारों को पेश किया है, जो कार नहीं बल्कि लग्जरी का ताजमहल है. खास बात यह है कि रोल्स-रॉयस के इन दोनों ड्रॉपटेल कारों के डिजाइन को प्रेम और रहस्य के कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है. इसीलिए इन्हें ‘लग्जरी कारों का ताजमहल’ भी कहा जाता है.

- Advertisement -

Rolls-Royce Arcadia Drop Tail सबसे महंगी लग्जरी कार

Rolls Royce Arcadia 1
ये कार नहीं…लग्जरी ताजमहल है साहब! Rolls-royce ने पेश की दो 2 सीटर drop tail 3

ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस ने सबसे पहले 22 अगस्त 2023 को रोल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल को दुनिया के सामने पेश किया. तब यह दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक थी. अब उसने 3 मार्च 2024 को रोल्स-रॉयस आर्केडिया ड्रॉपटेल को पेश किया है, जो ला रोज नॉयर के कॉन्सेप्ट को फॉलो करती है और अब यह दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कार बन गई है. जब अगस्त 2023 में रोल्स रॉयस ने ला रोज नॉयर को बाजार में उतारा था, तो उसकी कीमत 30 मिलियन डॉलर यानी 250 करोड़ रुपये थी. इस कार ने कीमत के मामले में रोल्स-रॉयस बोट टेल को पीछे छोड़ दिया था, जिसकी कीमत 28 मिलियन डॉलर यानी 232.73 करोड़ रुपये थी. अब जबकि ब्रिटिश कंपनी ने रोल्स रॉयस आर्केडिया ड्रॉपटेल को बाजार में उतारा है, तो 31 मिलियन डॉलर यानी 256.94 करोड़ रुपये कीमत के साथ इसने रोल्स-रॉयस ला रोज नॉयर को भी पीछे छोड़ दिया.

Rolls-Royce Arcadia Drop Tail का डिजाइन

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रोल्स-रॉयस ऑर्केडिया ड्रॉपटेल इंडोनेशिया, सिंगापुर और वियतनाम सहित अपने कमिश्नर के पसंदीदा क्षेत्रों के आर्किटेक्चर और डिजाइन से इंस्पायर्ड है. रोल्स-रॉयस के अनुसार, कार के सफेद रंग में एल्युमीनियम और कांच के पार्ट्स शामिल हैं, जो इसे फ्रंट से देखने पर क्यूरियोसिटी पैदा करते हैं. तीन अन्य ड्रॉपटेल्स से अलग, अर्काडिया के कार्बन फाइबर टब के निचले हिस्से को उसी सिल्वर की फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है.

Rolls-Royce Arcadia Drop Tail का इंटीरियर

रोल्स-रॉयस ऑर्केडिया ड्रॉपटेल के इंटीरियर की लकड़ी की पैनलिंग को कमिश्नर के पसंदीदा होम्स और क्लासिक कारों के रिफरेंस के साथ डेवेलप किया गया था. सैंटोस स्ट्रेट ग्रेन शीशम को इसकी प्रॉस्पेक्टस आर्किटेक्टिंग के लिए चुना गया था. ट्रॉपिकल क्लाइमेट में कार के लाइफटाइम के लिए लकड़ी की सुरक्षा के लिए एक खास लैक्वर भी तैयार करना पड़ा. रोल्स-रॉयस के अनुसार, सुपरयाच कोटिंग्स पर शुरुआत में विचार किया गया था, लेकिन इसके लिए रेगुलर री-एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी. फर्म ने कहा, कुल मिलाकर, कोटिंग विकसित करने और लकड़ी के 233 टुकड़ों पर काम करने में 8000 घंटे से ज्यादा का समय लगा. डैशबोर्ड में रोल्स-रॉयस का सेल्फ डिजाइंड वॉच भी शामिल है, जिसे अब तक विकसित किया गया सबसे कॉम्प्लिकेटेड हिस्सा माना जाता है, जिसके लिए दो साल के रिसर्च और पांच महीने की असेंबली की जरूरत होती है.

Rolls-Royce Arcadia Drop Tail का इंजन

दो सीटों वाली रोडस्टर रोल्स-रॉयस ऑर्केडिया ड्रॉपटेल में 6.75 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन दिया गया है, जो 593 बीएचपी की अधिकतम पावर और 840 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह लग्जरी कार सिर्फ 5 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें 22 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.

Rolls-Royce Arcadia Drop Tail की कीमत

रोल्स-रॉयस ऑर्केडिया ड्रॉपटेल की कीमत 31 मिलियन डॉलर यानी 256.94 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही यह दुनिया की सबसे मंहगी कारों में शामिल हो गई है. इससे पहले भी दुनिया की सबसे महंगी कार बनाने का ताज रोल्स-रॉयस के पास ही था. रोल्स-रॉयस ला रोज नोयर ड्रॉपटेल की कीमत 249.48 करोड़ रुपये है. अब महंगी लग्जरी कारों में रोल्स-रॉयस ऑर्केडिया ड्रॉपटेल ने रोल्स-रॉयस ला रोज नोयर ड्रॉपटेल को पीछे छोड़ दिया है.

Rolls-Royce La Rose Noire Drop Tail की खासियत

Rolls Royce La Rose Noire 1
ये कार नहीं…लग्जरी ताजमहल है साहब! Rolls-royce ने पेश की दो 2 सीटर drop tail 4

ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता रोल्स-रॉयस ने 22 अगस्त 2023 को अपनी पहली नई ड्रॉप टेल कार ला रोज नॉयर को लॉन्च किया. इसकी कीमत 30 मिलियन डॉलर यानी 250 करोड़ रुपये है. रोल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल कार कंपनी का पहला आधुनिक 2-सीटर रोडस्टर कार है, जो कोचबिल्ड ड्रॉप-टॉप्स की याद दिलाता है. इसने कंपनी को तकरीबन एक सदी पहले एक प्रमुख लक्जरी कार ब्रांड के तौर पर स्थापित करने में मदद किया था. रोल्स-रॉयस की इस कार को कंपनी ने अपने चार अन्य क्लाइंट्स के साथ मिलकर तकरीबन 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है. ये कार कंपनी के इनहाउस कोच बिल्डिंग सीरीज के पॉयनियरिंग को दर्शाती है.

Rolls-Royce La Rose Noire Drop Tail डिजाइन

रोल्स-रॉयस ड्रॉप टेल का फ्रंट एंड डिजाइन काफी हद तक पारंपरिक है. हालांकि, इस कार के फ्रंट ग्रिल कंपनी ने थोड़ा बदलाव किया गया है. फ्रंट ग्रिल की पट्टियां आम तौर पर सीधी होती हैं, लेकिन ड्रॉपटेल में ग्रिल को थोड़ा घुमावदार बनाया गया है. कंपनी ने इस कार को डॉन कन्वर्टिबल का नया रूप देने के बजाय ड्रॉपटेल को कोचबिल्ड डिवीजन के लिए पहली बार स्टील, एल्यूमीनियम और कार्बनफाइबर से बने एक बिल्कुल नए मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किया है. इसका इस्तेमाल कलिनन, घोस्ट और फैंटम के लिए भी किया जाता है.

Rolls-Royce La Rose Noire Drop Tail का डाइमेंशन

रोल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल कार की लंबाई 5.3 मीटर और चौड़ाई 2.0 मीटर है. इसमें पूरी तरह से कस्टम सिल्हूट ‘चॉप-टॉप’ हॉट रॉड्स से प्रेरित कूपे-एस्क रूफलाइन दिया गया है, जो नए मॉडल को पारंपरिक रोल्स-रॉयस मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी बनाता है. रोल्स रॉयस ने इस कार में जो रिमूवेबल रूफ पैनल दिया है, जो कार्बनफाइबर से बना है. इससे ड्राइवर के लिए इसे हटाना और बदलना आसान हो जाता है. इसमें इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास का एक बड़ा सेक्शन भी दिया गया है, जो महज एक बटन के टच करने से ही रंग बदल देता है.

Rolls-Royce La Rose Noire Drop Tail का इंटीरियर

रोल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल कार के केबिन को रेड और ब्लैक थीम से सजाया गया है. जब इसका रूप खुलता है, तो इसका केबिन अपने बड़े आकार के साथ सामने आता है. सीटों पर एक विशाल लकड़ी का पैनल लगा हुआ है, जो कि केबिन को और भी प्रीमियम बनाते हैं. इन सीटों का निर्माण रोल्स रॉयस के एक ख़ास क्राफ्ट्समैन द्वारा किया गया है, जिन्होंने इस पर तकरीबन 9 महीनों तक काम किया है. रोल्स रॉयस कोचबिल्ड डिजाइन हेड एलेक्स इन्स के अनुसार, यह गुडवुड फैक्ट्री में अब तक तैयार किए गए किसी भी कार में सबसे जटिल काम था. कंपनी ने इस कार के केबिन को ‘ट्रू लव रेड’ पेंट और गहरे शेड को ‘मिस्ट्री’ नाम दिया है. इंटीरियर में दिया गया लकड़ी का पैनल काले गूलर की लकड़ियों से बनाया गया है. यहां तक कि केबिन में दिए गए लैदर पर भी उसके रंग में चमक और बनावट को बखूबी शामिल करने के लिए बारीक काम किया गया है.

Rolls-Royce La Rose Noire Drop Tail का इंजन

रोल्स-रॉयस ला रोज नॉयर में कंपनी ने अपना पारंपरिक ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6.75-लीटर की क्षमता का वी12 इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 601 एचपी की पावर और 840 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यही, इंजन फैंटम मॉडल में भी मिलता है, लेकिन इसका पावर आउटपुट फैंटम की तुलना में 38 एचपी अधिक है. ये कार 5.0 सेकंड 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें