21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 01:42 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Mahindra की इस एसयूवी को हाथोंहाथ उठा रहे लोग! फरवरी में फ्रेश 50,000 यूनिट बुक

Advertisement

भारत की दिग्गज देसी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने 15 जनवरी 2024 को एक्सयूवी 700 के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च किया. इसके बाद इस एसयूवी कार की करीब 2.26 इकाइयों की बुकिंग कराई गई. बाजार में इसके क्रेज का आलम यह है कि 15 फरवरी तक में करीब 35,000 इकाइयों की डिलीवरी पेंडिंग है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Mahindra XUV700 SUV: भारत में एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 15 जनवरी 2024 को नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 700 को बाजार में लॉन्च किया. लॉन्चिंग के बाद इसकी करीब 2.26 लाख इकाइयों की बुकिंग हुई. फरवरी महीने में इसकी करीब 50,000 नई बुकिंग की गई. स्थिति यह है कि कंपनी की ओर से फरवरी महीने में करीब 35,000 इकाइयों की डिलीवरी पेंडिंग है. इस दौरान करीब 10 फीसदी बुकिंग कैंसिल भी कराई गई है. कंपनी जल्द ही इस एसयूवी के एंट्री-लेवल पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है. आइए, महिंद्रा एक्सयूवी 700 की खासियत के बारे में जानते हैं.

- Advertisement -

महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत और वेरिएंट

महिंद्रा एक्सयूवी 700 दो वेरिएंट एमएक्स और एएक्स में आती है. एएक्स वेरिएंट में भी तीन सब वेरिएंट एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 मिलते हैं. यह कार 6 कलर ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, नापोली ब्लैक, डैज़लिंग सिल्वर, रेड रेज और इलेक्ट्रिक ब्लू शामिल हैं. महिंद्रा की यह एसयूवी कार 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है. भारत के एक्स-शोरूम में कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 26.99 लाख रुपये तक जाती है.

महिंद्रा एक्सयूवी700 का इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा एक्सयूवी 700 कार में दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसका पहला इंजन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है, जो 200 पीएस की अधितम पावर और 380 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका दूसरा इंजन 2.2-लीटर डीजल है, जो 185 पीएस की अधितम पावर और 450 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं. इसके टॉप वेरिएंट एएक्स7 और एएक्स7 एल के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है, लेकिन यह इसमें केवल डीजल ऑटोमेटिक पावरट्रेन के साथ ही मिलता है.

राहुल गांधी की पसंदीदा बनी Jeep Wrangler, ऑफ-रोड एसयूवी से कर रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा

महिंद्रा एक्सयूवी700 के फीचर्स

महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 12 स्पीकर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और बिल्ट इन एलेक्सा कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

सावधान! PayTm पर अब नहीं मिलेगी FASTags की सुविधा, NHAI ने बैंकों की लिस्ट से किया बाहर

महिंद्रा एक्सयूवी700 के सेफ्टी और मुकाबला

सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और आइएसोफिक्स एंकर दिए गए हैं. इसके टॉप वेरिएंट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ लेवल 1 एडीएएस सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा भी दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से है. हालांकि, इसके 5-सीटर वर्जन का मुकाबला एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट्स से भी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें