24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 06:34 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

चांद-सितारों की सैर कराने आ रही Mahindra की नई गाड़ी, 29 अप्रैल को धमाकेदार एंट्री

Advertisement

Mahindra XUV 3XO: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सO के दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स जोड़े गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Mahindra XUV 3XO: भारत के दिग्गज वाहन निर्माता आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई एसयूवी कार एक्सयूवी 3एक्सO को बाजार में लॉन्च करने को तैयार है. संभावना जाहिर की जा रही है कि महिंद्रा इस नई कार को इस हफ्ते 29 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने अभी हाल ही में इसका एक टीजर जारी किया है. बताया जा रहा है कि एसयूवी सेगमेंट में लार्जेस्ट स्काईरूफ से लैस यह पहली कार होगी.

- Advertisement -

Mahindra XUV 3XO Engine

Mahindra Xuv 3Xo 1
चांद-सितारों की सैर कराने आ रही mahindra की नई गाड़ी, 29 अप्रैल को धमाकेदार एंट्री 4

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सO में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है. मौजूदा एक्सयूवी300 एसयूवी कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Mahindra XUV 3XO Transmission

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सO के दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स जोड़े गए हैं. मौजूदा एक्सयूवी300 में टी-जीडीआई (टर्बो पेट्रोल इंजन) का ऑप्शन भी मिलता है. इसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है. अनुमान है कि कंपनी एक्सयूवी300 के मौजूदा मॉडल में मिलने वाले एएमटी गियरबॉक्स को इसमें टॉर्क कन्वर्टर से रिप्लेस कर सकती है.

Mahindra XUV 3XO Featurs

Mahindra Xuv 3Xo 2
चांद-सितारों की सैर कराने आ रही mahindra की नई गाड़ी, 29 अप्रैल को धमाकेदार एंट्री 5

महिंद्रा की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार एक्सयूवी 3एक्सO एसयूवी कार में बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दिए जा सकते हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियरव्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Mahindra XUV 3XO Price

Mahindra Xuv 3Xo 4
चांद-सितारों की सैर कराने आ रही mahindra की नई गाड़ी, 29 अप्रैल को धमाकेदार एंट्री 6

भारत में लॉन्च होने के बाद आनंद महिंद्रा की एक्सयूवी 3एक्सO एसयूवी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. यह 5-सीटर कार होगी. बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा.

Mahindra XUV 3XO कब लॉन्च होने वाली है?

Mahindra XUV 3XO का लॉन्च 29 अप्रैल 2024 को होने की संभावना है।

इसमें कौन से इंजन विकल्प उपलब्ध होंगे?

Mahindra XUV 3XO में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 PS, 200 Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 PS, 300 Nm) का विकल्प होगा।

गियरबॉक्स के क्या विकल्प होंगे?

इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दोनों का विकल्प मिलेगा।

XUV 3XO के फीचर्स क्या होंगे?

इसमें बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और छह एयरबैग जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल होंगे।

XUV 3XO की कीमत क्या होगी और इसका मुकाबला किन कारों से है?

XUV 3XO की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 8.5 लाख रुपये से शुरू होगी। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा।

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें