![पिछले महीने लॉन्च हुई Honda की इस Suv के दीवाने हुए ग्राहक, फेस्टिवल सीजन में होगी ताबड़तोड़ बिक्री 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f8866afc-5f03-498f-828d-fcdb397cab95/honda_elevate_compact_suv_all_you_need_to_know_dimensions_interior_features_powertrain_safety_adas_r.jpeg)
होंडा कार्स इंडिया ने पिछले महीने (सितंबर 2023) को देश में 9,861 यूनिट्स कारों (Cars) की मासिक घरेलू बिक्री दर्ज कराई है. इसमें कंपनी ने साल-दर-साल 13% की वृद्धि हासिल की है. इसी दौरान कंपनी ने 1,310 यूनिट्स का निर्यात भी किया है.
![पिछले महीने लॉन्च हुई Honda की इस Suv के दीवाने हुए ग्राहक, फेस्टिवल सीजन में होगी ताबड़तोड़ बिक्री 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/0acb39d4-fbb0-4c40-b96b-f4006728eb56/w__1_.jpg)
कंपनी ने सितंबर 2022 में घरेलू बाजार में 8,714 यूनिट्स की बिक्री की थी और 2,333 यूनिट्स का निर्यात किया था. कारों की बिक्री में महत्वपूर्ण वृद्धि के लिए सबसे बड़ी वजह नई एलिवेट एसयूवी (Honda Elevate) के लॉन्च को बताया जा रहा है. कंपनी के अनुसार एलिवेट को खरीदारों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
![पिछले महीने लॉन्च हुई Honda की इस Suv के दीवाने हुए ग्राहक, फेस्टिवल सीजन में होगी ताबड़तोड़ बिक्री 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/d67efd5d-1d52-4e63-8e19-bcf7e3ea80df/honda_elevate_unveiled__1_.jpg)
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के निदेशक युइची मुराता ने बिक्री पर टिप्पणी करते हुए कहा, “होंडा कार्स इंडिया नई होंडा एलिवेट का लॉन्च काफी उत्साहजनक और रोमांचक रहा. नई एसयूवी कंपनी के लाइनअप में सबसे महत्वपूर्ण कार के रूप में उभरी है और इस त्योहारी सीजन में यह बिक्री में जबरदस्त जोगदान देने वाली है. उन्होंने कहा कि होंडा सिटी और अमेज भी अपने-अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा, “त्योहारी सीजन की शुरुआत में ऑटो उद्योग मजबूत मांग का अनुभव कर रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि होंडा अपनी नई एसयूवी के साथ बाजार में मजबूत पकड़ बना सकती है.”
![पिछले महीने लॉन्च हुई Honda की इस Suv के दीवाने हुए ग्राहक, फेस्टिवल सीजन में होगी ताबड़तोड़ बिक्री 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e9c936dc-9b53-4967-9028-79ba7801d308/honda_elevate.jpg)
होंडा एलिवेट 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के बीच उपलब्ध सबसे किफायती मिड-साइज एसयूवी में से एक है. होंडा सिटी को एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स जैसे चार वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है. एलिवेट दो ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है. कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया है, जो 119 बीएचपी पॉवर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध है.
![पिछले महीने लॉन्च हुई Honda की इस Suv के दीवाने हुए ग्राहक, फेस्टिवल सीजन में होगी ताबड़तोड़ बिक्री 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b70d7a64-6846-44e1-a965-dc260007e3b3/small_Honda_Elevate_deliveries_Chennai_5fb37e9f9a.jpg)
Elevate 1.5L i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन द्वारा पावर्ड है जो 89 kW (121 PS) पावर और 145 Nm पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है, कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के साथ जोड़ा है. यह MT और CVT इकाइयों के लिए क्रमशः 15.31 kmpl और 16.92 kmpl की फ्यूल इकॉनमी प्रोवाइड कर सकता है.
Also Read: Kia Seltos और Elevate को इस Hybrid SUV से है खतरा, 28 के धांसू माइलेज ने मचाया हड़कंप