![Pulsar से लेकर Apache तक ये बाइक्स हैं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/11251fcd-343d-45f9-9045-80d08c33ec8f/yamaha_fz.jpg)
Best Bikes For College Students: कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स को बाइक्स बहुत पसंद आते हैं. उन्हें कॉलेज जाने के लिए और दोस्तों के साथ घूमने के लिए बाइक की जरुरत पड़ती ही है. ये बाइक्स उनके लिए एक स्टाइल स्टेटमेंट की तरह काम करती है. अगर आप एक कॉलेज गोइंग स्टूडेंट हैं तो यह स्टोरी आपके लिए ही है. इस स्टोरी में हम आपको भारतीय मार्केट में मौजूद उन बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हे स्टूडेंट्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है.
![Pulsar से लेकर Apache तक ये बाइक्स हैं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/bc9a878a-0f7c-4a3f-8912-8b16d20779e1/apache_rtr_160_4v.jpg)
TVS Apache RTR 1604V: हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर TVS की Apache RTR 160 4V मोटरसाइकिल है. स्टूडेंट्स के लिए यह एक जबरदस्त बाइक साबित हो सकता है. इस बाइक में कंपनी ने 164.9cc का एक पावरफुल इंजन दिया है. यह इंजन 19.2PS की पावर और 14.2Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह बाइक 12L की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है और प्रतिलीटर 45 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकता है. भारत में इस बाइक की कीमत 1.22 लाख रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये की बीच रखी गयी है.
![Pulsar से लेकर Apache तक ये बाइक्स हैं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/3cb860a0-7386-41e1-ba8f-77a0d69957f9/honda_hornet_2_0.jpg)
Honda Hornet 2.0: होंडा की बाइक्स अपने इंजन के लिए पसंद किये जाते हैं. इस बाइक में कंपनी ने 184.4cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 17.26PS की पावर और 16.1Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक में 12L फ्यूल कैपेसिटी वला टैंक दिया गया है और इस बाइक में आपको 40 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज भी आसानी से मिल जाता है. इस बाइक के लिए आपको 1.35 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.
![Pulsar से लेकर Apache तक ये बाइक्स हैं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/ac0bd425-e949-4ff2-a052-36b860cc55b0/pulsar_ns_160.jpg)
Bajaj Pulsar NS160: बजाज की यह बाइक जब से लॉन्च हुई है तब से ही युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है. इस बाइक में कंपनी ने 160.3cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 17.2PS की पावर और 14.6Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. Pulsar NS160 में 12 लीटर की फ्यूल टैंक दी गयी है और इसका माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस बाइक के लिए आपको 1.25 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.
![Pulsar से लेकर Apache तक ये बाइक्स हैं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/2017c076-60af-4bbc-9833-2687e64beabc/yamaha_fz_3.jpg)
Yamaha FZ Version 3.0: यामाहा की FZ भी स्टूडेंट्स द्वारा काफी पसंद की जाती है. इस बाइक में कंपनी 149cc का इंजन दिया है. यह इंजन 12.4PS की पावर और 13.3Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस बाइक में 13L का फ्यूल टैंक दिया है और इसमें आपको प्रतिलीटर 50 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है. इस बाइक की कीमत 1.14 लाख रुपये से लेकर 1.24 लाख रुपये के बीच रखी है.
![Pulsar से लेकर Apache तक ये बाइक्स हैं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/e4de1875-1186-4397-a71f-1549591e7ede/xtreme_160.jpg)
Hero Xtreme 160R: हीरो की बाइक्स देश में सबसे ज्यादा बिकती है और अगर आप अपने लिए Hero की कोई बाइक लेना चाहते हैं तो इस बाइक को खरीद सकते हैं. इस बाइक में 163cc का इंजन दिया गया है और यह इंजन 15.2PS का पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक में 12L का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसमें 50 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज भी मिल जाता है. इस बाइक को खरीदने के लिए 1.23 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.