मारुति की इनविक्टो एसयूवी टोयोटा इनोवा हायक्राॅस पर आधारित है. दोनों एसयूवी एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और इनमें समान इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प हैं. इनविक्टो और इनोवा हायक्राॅस के बीच मुख्य अंतर डिजाइन और कुछ सुविधाओं में हैं. इनविक्टो में इनोवा हायक्राॅस की तुलना में अधिक स्टाइलिश डिजाइन है और इसमें कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी हैं, जैसे कि पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा. इसकी कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होती है.
![Hybrid Cars In India: अगर आप हाईब्रिड कार लेने का कर रहें हैं प्लान, तो ये 5 कारें हो सकती ही बेहतर ऑप्शन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/3f66609f-ebca-4957-9a12-3a559e9c2279/honda_city_hatchback.jpg)
होंडा सिटी हाइब्रिड में 1498cc का 4 सिलेंडर हाइब्रिड इंजन मिलता है. यह इंजन 98 पीएस की पावर और 127 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. वहीं कार में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 95 बीएचपी पॉवर और और 109 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. सिटी हाइब्रिड में 27.13 kmpl की माइलेज मिलती है. इसकी कीमत 18.89 लाख रुपये से शुरू होती है.
![Hybrid Cars In India: अगर आप हाईब्रिड कार लेने का कर रहें हैं प्लान, तो ये 5 कारें हो सकती ही बेहतर ऑप्शन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/08398421-73fb-42da-bf3b-15a9de892e2a/toyota_innova_hycross_side_profile.jpg)
टोयोटा की 7 सीटर एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस 2-लीटर स्टॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 186 पीएस की पावर और 206 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन एक e-CVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. इनोवा हाईक्रॉस 2-लीटर स्टॉन्ग हाइब्रिड का दावा किया गया ईंधन दक्षता 23.24 किमी/लीटर है. यह एमपीवी ADAS फीचर से लैस है. इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 17.79 लाख रुपये से शुरू होती है.
![Hybrid Cars In India: अगर आप हाईब्रिड कार लेने का कर रहें हैं प्लान, तो ये 5 कारें हो सकती ही बेहतर ऑप्शन 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/daa04647-03f4-4584-ad50-49972b60efe7/toyota_urban_cruiser.jpg)
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर 1.5-लीटर इंजन में माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम से लैस है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर माइल्ड-हाइब्रिड में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन है जो 92 पीएस की पावर और 122 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 116 पीएस की संयुक्त पावर और 141 एनएम का संयुक्त टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन एक e-CVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
माइलेज: माइल्ड-हाइब्रिड का दावा किया गया ईंधन दक्षता 20.56 किमी/लीटर है, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड का दावा किया गया ईंधन दक्षता 25.56 किमी/लीटर है।
कीमत: माइल्ड-हाइब्रिड की कीमत 9.02 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड की कीमत 11.73 लाख रुपये से शुरू होती है।
![Hybrid Cars In India: अगर आप हाईब्रिड कार लेने का कर रहें हैं प्लान, तो ये 5 कारें हो सकती ही बेहतर ऑप्शन 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/9965181b-c7fe-4345-90ba-91bd2e619fd7/maruti_suzuki_grand_vitara.jpg)
मारुति ग्रैंड विटारा माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड दो वैरिएंट में आती है. मारुति ग्रैंड विटारा माइल्ड-हाइब्रिड में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन है जो 92 पीएस की पावर और 122 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 115 पीएस की संयुक्त पावर और 141 एनएम का संयुक्त टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन एक e-CVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
माइलेज: माइल्ड-हाइब्रिड का दावा किया गया ईंधन दक्षता 20.56 किमी/लीटर है, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड का दावा किया गया ईंधन दक्षता 25.56 किमी/लीटर है।
कीमत: माइल्ड-हाइब्रिड की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड की कीमत 17.79 लाख रुपये से शुरू होती है।