27.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 02:56 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

iPhone बनानेवाली Apple ने कभी जूते भी बनाये थे, लाखों में हुई नीलामी, जानिए इनकी खासियत

Advertisement

apple rare sneakers auction - क्या आपने ऐपल के जूतों (Apple Shoes) के बारे में सुना है? आप ही नहीं, ज्यादातर लोग इस बात से अनजान होंगे कि आईफोन (iPhone), मैकबुक (Macbook), आईपैड (iPad) जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली ऐपल कंपनी ने कभी जूते भी बनाये थे. अब इन जूतों की नीलामी हुई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Apple Rare Shoes Auction : ऐपल के आईफोन (Apple iPhone) के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपने ऐपल के जूतों (Apple Shoes) के बारे में सुना है? आप ही नहीं, ज्यादातर लोग इस बात से अनजान होंगे कि आईफोन (iPhone), मैकबुक (Macbook), आईपैड (iPad) जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली ऐपल कंपनी ने कभी जूते भी बनाये थे. अब इन जूतों की नीलामी (Apple Shoes Auction) हुई है. अमेरिका की मशहूर नीलामी कंपनी सदबी (Sotheby’s) ने इन जूतों को 50,000 डॉलर (लगभग 41 लाख रुपये) में नीलाम किया है.

ऐपल के ये जूते हैं खास

ऐपल के ये जूते कोई आम फुटवियर नहीं हैं. ऐपल के इन दुर्लभ जूतों को ओमेगा स्पोर्ट्स ऐपल कंप्यूटर स्नीकर्स कहा जाता है. ऐपल ने 1990 में सफेद लेदर से बने ये जूते बनाये थे, जिसमें ऐपल का पुराना रेनबो लोगो भी बना हुआ है. ऐपल के इन दुर्लभ जूतों का सोल रबर का बना है और इसकी एड़ी में एक एयर कुशनिंग विंडो भी दी गई है. इसकी साइज के बारे में बात करें तो इन जूतों की अमेरिकन (US) साइज 10.5, यूरोपियन (EU) साइज 41 और यूनाइटेड किंगडम (UK) साइज 8.5 है. ध्यान देनेवाली बात यह है कि यह सिर्फ पुरुषों के लिए है. खास बात यह है कि ऐपल द्वारा बनाये गए ये जूते केवल कंपनी के कर्मचारी ही खरीदते और पहनते थे.

Also Read: Apple iPhone के टॉप 5 मार्केट्स में पहली बार शामिल हुआ भारत, पढ़ें पूरी खबर

ऐपल के जूतों की ये है खामी

नीलामी कंपनी सदबी के मुताबिक, कंपनी ने ये दुर्लभ जूते कर्मचारियों को नैशनल सेल्स कॉफ्रेंस में एक स्पेशल गिफ्ट के रूप में दिये थे, जो 90 के दशक के मध्य में आयोजित किया गया था. ये जूते इससे पहले कभी भी आम लोगों को बेचे नहीं गए हैं. ये जूते बिल्कुल नयी स्थिति में हैं और इसके साथ एक लाल लेस भी दी जाएगी. हालांकि, कई साल पुराने होने के कारण जूते के सोल, यानी तलवों के बीच के आसपास थोड़ा सा पीलापान है और यही इन जूतों की खामी बतायी गई है. ये दुर्लभ जूते अमेरिका के कोलोराडो से अंतरराष्ट्रीय शिपिंग के जरिये उपलब्ध हैं.

ऐपल के लिए इस कंपनी ने बनाये थे जूते

अगर आप यह सोच रहे हैं कि ऐपल ने इन जूतों को अपनी उसी फैक्ट्री में बनाया है, जिनमें वह आईफोन और दूसरे गैजेट्स बनाती है, तो जरा ठहरिए. हम आपको बता दें कि दरअसल इन जूतों को खुद तैयार नहीं किया था. टेक कंपनी ने इसके लिए ओमेगा स्पोर्ट्स (Omega Sports) के साथ साझेदारी की थी. बाद में ऐपल ने जूते के लिए अपनी ब्रांडिंग होंडा (Honda) और ब्रॉन (Braun) जैसी कंपनियों को भी दी थी. बहरहाल, ऐपल के जूतों की नीलामी से इतर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही ऐपल के पहले आईफोन की नीलामी लगभग 63 लाख रुपये में हुई है.

Also Read: Apple ने रचा इतिहास, महीनेभर में भारत से एक्सपोर्ट किये 10 हजार करोड़ के iPhone

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें