लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक 4 फरवरी को अपना 12 वां बर्थडे मनायेगा. इस बात की जानकारी फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग ने अपने एफबी अकाउंट के माध्यम से दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि जब में एफबी का पहला कोड डाल रहा था तो मुझे उम्मीद थी कि यह मेरे कॉलेज के सभी दोस्तों को जोड़ कर रखेगी. लेकिन, आज एफबी मेरे दोस्त ही नहीं दुनिया के 1.5 बिलीयन लोगों को जोड़कर रखी है.
4 फरवरी को फेसबुक मनायेगा अपना 12 वां बर्थडे !
- Advertisment -
फेसबुक के माध्यम से हमने जिस तरह से मित्रता व प्यार को शेयर किया है. वह पूरी दुनिया को बदल रही है. कभी-कभी यह हमारे जीवन से जुड़े लोगों के प्रति प्यार बढ़ा देती है.4 फरवरी को हम "फ्रेंडस डे" मनायेंगे. उम्मीद है कि आप ज्वाइन करेंगे. अगर आपके पास दोस्ती की कोई कहानी है तो शेयर कर सकते है.
लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक 4 फरवरी को अपना 12 वां बर्थडे मनायेगा. इस बात की जानकारी फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग ने अपने एफबी अकाउंट के माध्यम से दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि जब में एफबी का पहला कोड डाल रहा था तो मुझे उम्मीद थी कि यह मेरे कॉलेज के सभी दोस्तों को जोड़ कर रखेगी. लेकिन, आज एफबी मेरे दोस्त ही नहीं दुनिया के 1.5 बिलीयन लोगों को जोड़कर रखी है.
फेसबुक के माध्यम से हमने जिस तरह से मित्रता व प्यार को शेयर किया है. वह पूरी दुनिया को बदल रही है. कभी-कभी यह हमारे जीवन से जुड़े लोगों के प्रति प्यार बढ़ा देती है.4 फरवरी को हम "फ्रेंडस डे" मनायेंगे. उम्मीद है कि आप ज्वाइन करेंगे. अगर आपके पास दोस्ती की कोई कहानी है तो शेयर कर सकते है.
You May Like
- Advertisment -
अन्य खबरें
- Advertisment -