नई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने शुक्रवार को 2023 सीबी200एक्स को भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती की कीमत 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. 2023 होंडा CB200X BS6 चरण 2 मानदंडों को पूरा करता है और अब OBD2 और E20 के अनुरूप है. सीबी200एक्स हॉर्नेट 2.0 के साथ अपनी अंडरपिनिंग शेयर करती है. इसे हाल ही में OBD2 मानदंडों में भी अपडेट किया गया था. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया सीबी200एक्स पर एक स्पेशल 10 साल तक वारंटी पैकेज (3-साल स्टैंडर्ड + सात साल ऑप्शनल) की पेशकश कर रहा है.
2023 होंडा सीबी200एक्स को पावर 184.4सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन से मिलती है, जो अब OBD2 मानदंडों को पूरा करता है. मोटर 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 15.9 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है, जबकि इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है. अन्य हार्डवेयर कंपोनेंट समान हैं, जिनमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक शामिल हैं, जबकि ब्रेकिंग प्रदर्शन सिंगल-चैनल एबीएस के बावजूद दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक से आता है.
![Photo : होंडा सीबी200एक्स मोटरसाइकिल 1.47 लाख रुपये लॉन्च, 10 साल की वारंटी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bf7e428b-f134-4e86-aa4e-becc0b31b4e8/2023_Honda_CB200X_1.jpg)
ये बाइक सीबी500एक्स एडीवी पर बेस्ड है. इस बाइक में डायमंड-टाइप स्टील फ्रेम के साथ नए ग्राफिक्स के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, जिसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स और एक्स-शेप में एलईडी टेल लैंप भी शामिल हैं.
![Photo : होंडा सीबी200एक्स मोटरसाइकिल 1.47 लाख रुपये लॉन्च, 10 साल की वारंटी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bd99388f-8509-40d4-bf05-e544d4f22788/2023_Honda_CB200X_2.jpg)
इंजन की बात करें तो, इस बाइक में नया 184.40cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OBD2-मानक वाला PGM-FI इंजन मौजूद है, जो 8,500 rpm 17 hp की पावर और 6,000 rpm पर 15.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
![Photo : होंडा सीबी200एक्स मोटरसाइकिल 1.47 लाख रुपये लॉन्च, 10 साल की वारंटी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1228d13a-059b-4765-bbff-674cfbaede61/2023_Honda_CB200X_3.jpg)
इस बाइक में कई सेंसर और मॉनिटर कंपोनेंट मिलते हैं, जो उत्सर्जन परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकते हैं. वहीं कंपनी के मुताबिक, इस बाइक में किसी खराबी का पता चलते ही इसके पैनल में वार्निंग लाइट जलने लगती है.
![Photo : होंडा सीबी200एक्स मोटरसाइकिल 1.47 लाख रुपये लॉन्च, 10 साल की वारंटी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/cce404a7-5fe4-4f01-b5fd-955da98f0173/2023_Honda_CB200X_6.jpg)
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ डुअल पेटल डिस्क ब्रेक मौजूद है. इसके अलावा इसमें एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मौजूद है. गियर बदलने में आसानी कर देता है. साथ ही डाउन शिफ्टिंग के समय रियर व्हील को लॉक होने से बचा लेता है.
![Photo : होंडा सीबी200एक्स मोटरसाइकिल 1.47 लाख रुपये लॉन्च, 10 साल की वारंटी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f6f3eb33-f36f-453f-b00d-95c21778927e/2023_Honda_CB200X_7.jpg)
नई होंडा सीबी200एक्स से मुकाबला करने वाली बाइक की लिस्ट में हीरो एक्सपल्स 200 4वी, सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स 250 केटीएम एडवेंचर 250 बजाज पल्सर एनएस200 जैसी बाइक्स शामिल हैं.
![Photo : होंडा सीबी200एक्स मोटरसाइकिल 1.47 लाख रुपये लॉन्च, 10 साल की वारंटी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7d0ba471-d80c-45f3-b88f-16313b06d9cd/2023_Honda_CB200X_5.jpg)
सीबी200एक्स की लॉन्चिंग पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा कि आज हमारे एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर वाला दिन है, क्योंकि हमने होंडा की पॉपुलर ब्रांड सीबी से प्रेरित 2023 सीबी200एक्स को लॉन्च किया है. 2021 में लॉन्च होने के बाद सीबी200एक्स को बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिली है.
![Photo : होंडा सीबी200एक्स मोटरसाइकिल 1.47 लाख रुपये लॉन्च, 10 साल की वारंटी 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9fdfb272-a2b3-49f3-98a6-745a5db336df/2023_Honda_CB200X_4.jpg)
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के बिक्री और विपणन निदेशक योगेश माथुर ने कहा कि हम 2023 सीबी200एक्स को OBD2 अनुरूप इंजन, स्टाइलिश ग्राफिक्स और एक नए सहायक और स्लिपर क्लच के साथ पेश करते हुए प्रसन्न हैं. 180-200cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक स्थिर विकास को चिह्नित करते हुए, सीबी200एक्स अर्बन एक्सप्लोरर नए जमाने के ग्राहकों के सपनों और मोटरसाइकिल सवारी के प्रति उनके जुनून से प्रेरित है, जो हर सवारी के साथ जीवन का अन्वेषण करना चाहते हैं.
![Photo : होंडा सीबी200एक्स मोटरसाइकिल 1.47 लाख रुपये लॉन्च, 10 साल की वारंटी 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bcc25d5d-d06c-4d34-a380-c27f1c6f28ad/2023_Honda_CB200X_2__1_.jpg)
डिजाइन में कोई बड़े बदलाव नहीं किया गया हैं. सीबी200एक्स को सभी एलईडी लाइटिंग के साथ बड़े सीबी500एक्स से स्टाइलिंग तत्व मिलते हैं. इसमें एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और भी बहुत कुछ मिलता है. यह बाइक तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड के साथ नया डिसेंट ब्लू मेटैलिक शामिल है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया सीबी200एक्स पर एक स्पेशल 10 साल तक वारंटी पैकेज (3-साल स्टैंडर्ड + सात साल ऑप्शनल) की पेशकश कर रहा है.