Lok Sabha Election 2024 : दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी के मनोज तिवारी सबसे अमीर हैं. गायक और अभिनेता से नेता बने 53 वर्षीय तिवारी के पास कुल 28.05 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी 21.08 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. साल 2022-23 के आयकर रिटर्न के अनुसार 71 वर्षीय बिधूड़ी की वार्षिक आय 14.93 लाख रुपये है.
![Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के मनोज तिवारी सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें कांग्रेस के कन्हैया कुमार के पास कितनी है संपत्ति 1 05051 Pti05 05 2024 Rpt170B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/05051-pti05_05_2024_rpt170b-1024x691.jpg)
चुनावी दावेदारों में तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) के महाबल मिश्रा (69) हैं. उन्होंने 19.93 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. मिश्रा के पास बिहार के मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज से प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट है. इसे उन्होंने 1971 में हासिल किया था.
Read Also : Lok Sabha Election 2024 : देश निर्णायक मोड़ पर, आपको तय करना है कि ‘वोट जिहाद’ काम करेगा या राम राज्य, एमपी में बोले पीएम मोदी
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाली वकील बांसुरी स्वराज (40), दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं. वह कुल 19 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. पहली बार चुनाव लड़ रही स्वराज के पास दो एक मर्सिडीज बेंज सहित दो कर हैं. उनके पास हरियाणा के पलवल में 99.34 लाख रुपये मूल्य की संयुक्त संपत्ति का छठा हिस्सा और दिल्ली के पॉश इलाकों में तीन फ्लैट हैं. इनमें दो जंतर-मंतर पर और एक हेली रोड पर है.
![Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के मनोज तिवारी सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें कांग्रेस के कन्हैया कुमार के पास कितनी है संपत्ति 2 06051 Pti05 06 2024 000034B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/06051-pti05_06_2024_000034b-1024x673.jpg)
अपने चुनावी हलफनामे में, स्वराज ने अपनी आय 68.28 लाख रुपये बताई है. उन्होंने 2007 में लंदन स्थित इन्स ऑफ इनर टेम्पल से बैरिस्टर-एट-लॉ की डिग्री हासिल की और 2009 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सेंट कैथरीन कॉलेज से मास्टर ऑफ स्टडीज पूरा किया. आय और संपत्ति के मामले में स्वराज के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता राज कुमार आनंद हैं. आनंद के पास 17.87 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वे अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ हैं.
![Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के मनोज तिवारी सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें कांग्रेस के कन्हैया कुमार के पास कितनी है संपत्ति 3 01051 Pti05 01 2024 000054A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/01051-pti05_01_2024_000054a-1024x683.jpg)
मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. तिवारी ने 2022-23 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न में अपनी आय 46.25 लाख रुपये घोषित की है. उन्होंने कहा कि उनकी आय का स्रोत गायन, अभिनय और संसद सदस्य के रूप में है. भोजपुरी गायक और अभिनेता ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से बीए (ऑनर्स) किया है. उन्होंने 1994 में वहां से शारीरिक शिक्षा में स्नातकोत्तर की डिग्री भी हासिल की.
![Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के मनोज तिवारी सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें कांग्रेस के कन्हैया कुमार के पास कितनी है संपत्ति 4 06051 Pti05 06 2024 000146A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/06051-pti05_06_2024_000146a-1024x691.jpg)
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पास 10.65 लाख रुपये की संपत्ति है. उन्होंने 2019 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीएचडी की है. दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को होगी, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 9 मई है. देशभर में इस बार कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जा रहे हैं.