अहमदाबादः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सपरिवार सोमवार को भारत आएंगे. उनके आमगन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचेंगे. यहां वो नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अहमदाबाद में उनके खाने पीने को लेकर भी खास तैयारी की जा रही है.
Chef Suresh Khanna: Special Khaman is being prepared as US President&First Lady Melania Trump like Khaman a lot. Menu includes only veg items; it'll be cooked in Gujarati style. Food inspectors will be tasting food first, then after a thorough check it will be served to guests. pic.twitter.com/wbfwDidX25
— ANI (@ANI) February 23, 2020
ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा के दौरान बनने वाले खाने के मुख्य शेफ सुरेश खन्ना हैं. खन्ना के मुताबिक, पूरे खाने को पहले फूड इंस्पेक्टर टेस्ट करेंगे. इसके बाद ही इन्हें मेहमानों को परोसा जाएगा. पूरी दावत के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. सुरेश खन्ना फॉरच्यून लैंडमार्क होटेल के शेफ हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के लिए खाना बनाने का निर्देश दिया गया है.
यह खाना मेहमानों को साबरमती आश्रम की यात्रा के दौरान परोसा जाएगा. पकवानों में केवल शाकाहारी चीजें ही शामिल हैं.खाने के पकवानों में खमण, गुजराती अदरक वाली चाय, ब्रोकोलियन-कॉर्न समोसा, आइस टी, ग्रीन टी और कुकीज शामिल हैं.
Chef Suresh Khanna: The menu includes local Gujarati food items such as Khaman and special Gujarati ginger tea, broccolian-corn samosa, ice tea, green tea&multi-grain cookies; it has been approved by the concerned dept. Preparations are underway. https://t.co/ttcrYbSpf3
— ANI (@ANI) February 23, 2020
राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार को रात्रि विश्राम दिल्ली के आईटीसी मौर्या में करेंगे. यहां उन्हें आईटीसी मौर्य के रेस्टोरेंट बुखारा के प्रमुख व्यंजन परोसे जाएंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बुखारा रेस्टोरेंट में पहले भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों समेत कई देशों के शीर्ष नेताओं को आ चुके हैं. पिछले 41 सालों से इस रेस्टोरेंट के मैन्यू में बदलाव नहीं हुआ.
सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों की तरह, ट्रंप भी बुखारा रेस्तरां में खाने के लिए आएंगे और उनके पसंद के अनुरूप "ट्रंप थाली" दी जाएगी. हालांकि, होटल ने अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए खाने समेत अन्य इंतजामों में बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं.