27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:16 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeBiharBankaजिले में 24 और संक्रमित, कोरोना को मात देकर लौटे घर

जिले में 24 और संक्रमित, कोरोना को मात देकर लौटे घर

बांका: लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीज के बीच पुन: एक अच्छी खबर मिली है. एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित मरीज की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आयी है. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले के विभिन्न प्रखंड के 24 कोरोना योद्धाओं को लकड़ीकोला आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर शनिवार को घर भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 56 से घटकर 32 हो गयी है.

ज्ञात हो कि कुल संक्रमित की संख्या जिले में 229 हो गयी है, जिसमें 196 मरीज ठीक हो गये हैं. वहीं दूसरी ओर शनिवार को एक भी कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी है. हालांकि, 185 सैंपल लिये गये हैं. जिसमें बांका से 70 व रजौन से 65 सैंपल शामिल है. जबकि बाराहाट व अमरपुर से 25-25 कुल 50 सैंपल लिये गये हैं.

वहीं कोरोना को हराने के बाद घर जाने वालों में बांका तेलिया के गणेश साह, कटोरिया कठौन के जाहिद अंसारी, फुल्लीडुमर बाराटांड़ से अनिल राय, बाराहाट सिमरिया से नीरज कुमार, बांका खड़हारा से कलीम हुसैन, बौंसी जबरा से विभाष कुमार चौधरी, फुल्लीडुमर केन्दुआर से चंदन कुमार, सपना सिंह, सादपुर ईटवा से दयानंद कुमार, शंभुगंज टीना से गुड़िया देवी, खुशी कुमार, चांदन नयाडीह से सुनीता सोरेन, बेलहर कोलुहा से आनंदत राज, लौड़िया से शंकर रजक, फुल्लीडुमर से शंभू मांझी, चांदन से विक्की कुमार, अमरपुर गंगापुर से छोटू शर्मा, ब्रजेश यादव, बांका कोहकारा से सपना कुमारी, बेलहर पंचकठिया से निरंजन पंडित, सौताडीह से सिंटू यादव, कटोरिया मचनावरण से विकास कुमार, बौंसी डहुआ से सोनू आलम व नवाबपुर से सुरेश लैया शामिल हैं.

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें