21.1 C
Ranchi
Thursday, March 13, 2025 | 12:39 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Lightning Strike Alert in Bihar : पूर्णिया में वज्रपात से एक ही परिवार के तीन की मौत

Advertisement

Bihar Weather Heavy Rain Flood Latest Update : पूर्णिया : बिहार में पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड क्षेत्र में रविवार के सुबह से हो रही लागातार मूसलाधार वर्षा और इस दौरान हुए वज्रपात में धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी में तीन के मौत होने की बात सामने आयी है. इस घटना ने पूरे इलाके के लोगों को झकझोड़ कर रख दिया है. बताया जाता है कि तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. मिली जानकारी के अनुसार धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी गांव के तिलंगवा कुड़िया टोला में रविवार के सुबह में हो रहे मूसलाधार वर्षा के दौरान वज्रपात हुआ. मरने वालों में दो पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Weather Heavy Rain Flood Latest Update : पूर्णिया : बिहार में पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड क्षेत्र में रविवार के सुबह से हो रही लागातार मूसलाधार वर्षा और इस दौरान हुए वज्रपात में धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी में तीन के मौत होने की बात सामने आयी है. इस घटना ने पूरे इलाके के लोगों को झकझोड़ कर रख दिया है. बताया जाता है कि तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. मिली जानकारी के अनुसार धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी गांव के तिलंगवा कुड़िया टोला में रविवार के सुबह में हो रहे मूसलाधार वर्षा के दौरान वज्रपात हुआ. मरने वालों में दो पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि मृतकों में कैलाश मंडल (55 वर्ष) पिता-स्व. छोटन मंडल, पुत्र कैलाश मंडल (18 वर्ष) एवं पुत्रवधु निभा देवी (19 वर्ष) पति-अंकुश मंडल है. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वज्रपात मृतक के घर के पीछे बाड़ी में हुआ, जिसके चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना की खबर फैलते ही मृतक के घर पर आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. सूचना मिलने पर धमदाहा थानाध्यक्ष राजकिशोर शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वज्रपात ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदगी को छीना

मरने वाले लोगों में किसी को भी पता नहीं था कि रविवार के सुबह से हो रही मूसलाधार वर्षा और इस दौरान हो रहे वज्रपात में उनके ही घरों के एक साथ तीन लोगों की मौत हो जाएगी. मृतकों के परिजनों ने बताया कि जिस समय बारिश हो रही थी. तभी तीनों लोग अपने घर के आंगन के तरफ बरामदे पर ही बैठे हुए थे. इसी दरम्यान घर के बगल में ही लगे एक पेड़ पर वज्रपात हुआ. जिसके चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद एक साथ घर के लोगों में चीख-पुकार होने लगी. जिसने भी इस दुर्दांत घटना को सुना. उन सभी के आंखों से बरबस आंसू निकल पड़े.

वज्रपात में मरने वाली महिला का इसी माह हुआ था विवाह

वज्रपात में जिस महिला की मौत हुई है, उसके बारे में परिजनों ने बताया कि वो इसी परिवार की पुत्रवधू थी. जिसकी शादी इसी माह 06 जुलाई को मृतक कैलाश मंडल के बड़े बेटे अंकुश मंडल से हुई थी. उसे क्या पता था कि उसका उनके पति के साथ बस कुछ दिनों का ही है. इस हृदयविदारक घटना से पूरे आसपास के इलाकों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, तो वहीं मृतिका के पति अंकुश मंडल एवं उनकी मां रीता देवी बार-बार अपने लोगों को खोने के गम में रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी.

मुखिया समेत कई राजनीतिक दलों के लोगों ने जताया शोक

इस हृदय विदारक घटना के सुनते ही मुखिया पति सह जदयू नेता अमर मंडल मृतकों के घर पहुंच उनके परिजनों को ढाढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया, तो वहीं भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह पंकज ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया. राजद के पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राजद परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रसाशन से अपील किया है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से दी जाने वाली सहायता राशि प्रदान किया जाए.

Upload By Samir Kumar

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर