18.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 01:08 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कोरोना संकट के दौरान केंद्र व राज्य ने की बिहार के गरीबों को 30 हजार करोड़ से ज्यादा की मदद : सुशील मोदी

Advertisement

पटना : बिहार में पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मत्रालय की 901 करोड़ की तीन योजनाओं के प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ के मौके पर आयोजित वर्चुअल समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संकट और लाॅकडाउन के दौरान केन्द्र व राज्य की सरकारों ने बिहार के गरीबों को 30,451 करोड़ की मदद की है, जिनमें 14,632 करोड़ का 8 करोड़ 71 लाख लोगों को छठ यानी 8 महीने तक दिया जाने वाला मु्फ्त खाद्यान्न और 6,281 करोड़ की नगद सहायता शामिल है. केन्द्र सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान बिहार के 2 करोड़ 38 लाख महिला जनधन खाताधारकों को 1500 रुपये की दर से 3,545 करोड़ रुपये तथा बिहार सरकार ने 8,538 करोड़ रुपये की नगद मदद की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना : बिहार में पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मत्रालय की 901 करोड़ की तीन योजनाओं के प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ के मौके पर आयोजित वर्चुअल समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संकट और लाॅकडाउन के दौरान केन्द्र व राज्य की सरकारों ने बिहार के गरीबों को 30,451 करोड़ की मदद की है, जिनमें 14,632 करोड़ का 8 करोड़ 71 लाख लोगों को छठ यानी 8 महीने तक दिया जाने वाला मु्फ्त खाद्यान्न और 6,281 करोड़ की नगद सहायता शामिल है. केन्द्र सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान बिहार के 2 करोड़ 38 लाख महिला जनधन खाताधारकों को 1500 रुपये की दर से 3,545 करोड़ रुपये तथा बिहार सरकार ने 8,538 करोड़ रुपये की नगद मदद की है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा घर-घर बिजली और एलपीजी कनेक्शन का नतीजा है कि आज बिहार में किरासन तेल की खपत 2015-16 की 8 लाख किलो लीटर की तुलना में 63 प्रतिशत घट कर मात्र 2.7 लाख किलो लीटर रह गयी है. 4.26 लाख किलो लीटर किरासन की स्वैच्छिक कटौती के बदले नगद प्रोत्साहन के रूप में भारत सरकार ने बिहार को 107 करोड़ रुपये लौटाया है. कोरोना संकट के दौरान बिहार के 84.91 लाख गरीब महिलाओं को 1,111 करोड़ रुपये का 1 करोड़ 42 लाख रीफिल दिया गया है.

इसके अलावा 1.68 करोड़ परिवारों को 610 करोड़ रुपये की अरहर दाल, 86 लाख 40 हजार प्रवासी मजदूरों को 337 करोड़ रुपये का 10-10 किलो चावल, 36 लाख 64 हजार वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारियों के खाते में एक-एक हजार की दर से 364 करोड़ रुपये, तथा पीएम किसान निधि की पहली किस्त के तौर पर 59 लाख किसानों को 1260 करोड़ रुपये की सहायता केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट के दौरान की है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए हैं, इसलिए कोरोना काल में उन्होंने बिहार के गरीबों की परेशानी को समझा और उनकी मदद की. संकट के समय जो गरीबों की मदद करता है, गरीब हमेशा उसे याद रखता और आशीर्वाद देता है. गरीब कभी किसी का अहसान नहीं भूलता है.

Upload By Samir Kumar

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें