27.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 01:20 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

HomeWest BengalAsansol3 गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए जिला शासक, कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट किया हल

3 गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए जिला शासक, कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट किया हल

Bengal news, Asansol news : आसनसोल/बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल सरकार की जनकल्याणकारी योजना लोगों तक पहुंच रही है या नहीं. उन्हें सभी योजनाओं की जानकारी मिली है या नहीं. लोगों की क्या-क्या समस्याएं है. इन विषयों की जमीनी हकीकत की जानकारी लेने के उद्देश्य से जिला शासक एस अरुण कुमार प्रसाद ने रविवार सुबह रानीबांध प्रखंड के तालबेड़िया डैम से सुतान फॉरेस्ट तक पैदल दौरा किया. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाली चुर्कु, डूबुखाना और सुतान गांव के लोगों के साथ बैठक की. उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर ऑन द स्पॉट निपटारा किया. समस्या जिस विभाग से जुड़ी थी, उस विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या का निष्पादन का आदेश जारी किया गया.

इस दौरान जिला शासक श्री प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में जनता दरबार का कार्यक्रम बंद रहने से ग्रामीणों से मुलाकात नहीं हो पायी थी. उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी गयी और सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों से लिया गया. हालांकि, अधिकांश लोगों ने योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही.

इस दौरान जिला शासक श्री प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में जनता दरबार का कार्यक्रम बंद रहने से ग्रामीणों से मुलाकात नहीं हो पायी थी. उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी गयी और सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों से लिया गया. हालांकि, अधिकांश लोगों ने योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही.

Also Read: बीजेपी महिला मोर्चा का ममता सरकार पर हमला, अग्निमित्रा बोली- तृणमूल सरकार की विदाई तय
चुर्कु में ग्रामीणों ने बांध मरम्मत का मुद्दा उठाया

तालबेड़िया से अपनी यात्रा शुरू कर जिला शासक श्री प्रसाद सबसे पहले चुर्कु गांव पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने कुछ सड़कों की मरम्मती, सिंचाई के लिए गांव में स्थित बांध की मरम्मत करने, प्रधानमंत्री आवास योजना या बांग्लार आवास योजना की सूची में कुछ लोगों का नाम रजिस्टर्ड करने, जय बांग्ला परियोजना में पेंशन पाने के लिए जाति प्रमाणपत्र जल्द आवंटन करने, कुछ स्वंय सहायता समूह जो कोऑपरेटिव के अधीन हैं उन्हें स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने की मांग की. जिला शासक ने स्थानीय बीडीओ एवं जिला के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया.

डूबुखाना गांव में केसीसी की समस्या

चुर्कु गांव से जिला शासक डूबुखाना गांव गये. यहां ग्रामीणों से केसीसी, बैंक परिसेवा के मुद्दे पर चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पीएनबी बैंक में केसीसी लोन को लेकर थोड़ी समस्या हो रही है. एक सड़क की मरम्मत, सिंचाई के लिए बांध की मरम्मत और तालाब में महिलाओं के नहाने के लिए एक घाट बनाने की मांग की. जिला शासक ने सभी मांगों को तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया.

सुतान में पर्यटन स्थल का किया निरीक्षण

डूबुखाना गांव से निकलकर जिला शासक सुतान गांव पहुंचे. यहां स्थित पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया. पर्यटन स्थल को और अधिक विकसित कर ग्रामीणों की आय का स्रोत बढ़ाने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की और जल्द विस्तृत रिपोर्ट जमा करने को कहा. ग्रामीणों के साथ बैठक में उन्होंने मनरेगा की जानकारी ली. सभी को इसके अधीन काम मिल रहा है या नहीं. कुछ लोग छोड़ चुके हैं उन्हें पुनः इससे जोड़ने को कहा. ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या उठाते हुए कहा कि पीएचईडी का पाइपलाइन बिछाया गया है, लेकिन पानी नहीं आ रहा है. जिला शासक ने पीएचईडी अधिकारियों से जानकारी लेकर बताया कि कुछ जगहों पर काम अभी भी जारी है. पूरा होते ही सभी को एकसाथ पानी मिलने लगेगा.

Also Read: राज्यपाल का गुरूंग पर कटाक्ष, कानून का भगोड़ा, समाज के लिए भी भगोड़ा ही है

इस दौरे में जिला शासक के साथ जिला परिषद के सभाधिपति मृत्युंजय मुर्मू, स्थानीय विधायक ज्योत्स्ना मांडी, अतिरिक्त जिला शासक (जिला परिषद) राजू मिश्रा, खातरा के महकमा शासक रवि रंजन, स्थानीय बीडीओ शुभदीप पालित के साथ जीएल एवं प्रखंड के अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल रहे.

Posted By : Samir Ranjan.

Also Read:

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें