21.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 10:52 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

फर्जी चेक से ठगी करने वाले गिरोह के निशाने पर है आपका बैंक खाता, मोबाइल नंबर तक कर लेते हैं हैक, जानें कैसे बरतें सावधानी..

Advertisement

अगर आप चेक के द्वारा बैंक में लेन-देन का काम कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. बिहार में अब एटीएम (atm clone fraud) के बाद चेक क्लोनिंग का मामला (cheque cloning cases) भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में जालसाजों का गैंग पूरी तरह सक्रिय हो गया है. राजधानी पटना में आए दिन फर्जी चेक(fake cheque) से पैसे निकालने के मामले सामने आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना पुलिस इसकी गंभीरता से पड़ताल कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि बिहार के बाहर से भी इस गैंग को संचालित किया जा रहा है. ये लोग बैंककर्मी को भी अपने साथ मिलाकर रखते हैं. जिसके कारण जालसाजों को मोटी रकम ट्रांजेक्शन होने वाले खातों(Bank Account) की जानकारी आसानी से मिल जाती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अगर आप चेक के द्वारा बैंक में लेन-देन का काम कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. बिहार में अब एटीएम (atm clone fraud) के बाद चेक क्लोनिंग का मामला (cheque cloning cases) भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में जालसाजों का गैंग पूरी तरह सक्रिय हो गया है. राजधानी पटना में आए दिन फर्जी चेक(fake cheque) से पैसे निकालने के मामले सामने आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना पुलिस इसकी गंभीरता से पड़ताल कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि बिहार के बाहर से भी इस गैंग को संचालित किया जा रहा है. ये लोग बैंककर्मी को भी अपने साथ मिलाकर रखते हैं. जिसके कारण जालसाजों को मोटी रकम ट्रांजेक्शन होने वाले खातों(Bank Account) की जानकारी आसानी से मिल जाती है.

जालसाज कैसे करते हैं काम

जालसाज नकली चेक की छपाई करते हैं. जिसका वो इस्तेमाल करते हैं. इसमे ग्राहकों के हस्ताक्षर को भी चालाकी से मिलाया जाता है. ठग बैंकों से ग्राहक के मोबाइल नंबर का पता कर लेते हैं. जिसपर उस खाते से जुड़ा मैसेज जाता है. उसके बाद उस नंबर को हैक कर लिया जाता है ताकि किसी भी तरह के गलत निकासी की सूचना ग्राहक या कंपनी को नहीं चले. जबतक ग्राहक को ठगी का पता चलता है, जालसाज अपने काम को अंजाम दे चुके होते हैं.

पटना सहित कई जगहों से मामले आए सामने

हाल के दिनों में पटना सहित कई अन्य जगहों पर ऐसे मामले सामने आए. पटना के जक्कनपुर थाने में एक स्कूल की प्रिंसिपल ने नौ लाख से अधिक राशि की गलत निकासी का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के एक सरकारी खाते में जालसाजों ने फर्जी चेक के जरिए 12 करेाड़ रूपए निकालने की कोशिश की. सोमवार को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में 4.50 करोड़ रुपये को दूसरे के खाते में स्थानांतरित करने की कोशिश करते एक ठग को पुलिस ने दबोचा है.ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

Also Read: बारूदी सुरंग विस्फोट कर नक्सलियों ने की थी एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की हत्या, 15 साल बाद भी बाहर घूम रहे आरोपी
विजुअल लैंप को भी दे देते हैं चकमा

चेक क्लोनिंग के बढ़ते मामलों ने बैंकों की भी परेशानी बढ़ा दी है. क्लोन चेक को पकड़ने के लिए बैंक शाखाओं को विजुअल लैंप मुहैया कराया गया है. लेकिन कइ बार फर्जी चेक छपाई इतनी बारीकी से की जाती है कि यह मशीन की पकड़ से भी बाहर हो जाता है. इन चेकों पर हुए सिग्नेचर आदि भी मिल जाते हैं. ठग अक्सर भीड़-भाड़ वाले ब्रांचों में ज्यादा सक्रिय रहते हैं ताकि कर्मचारी जल्दबाजी में उनका काम आसान कर दे.

कैसे रहें सावधान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंक अधिकारी फर्जी चेक की ठगी से बचने के लिए बड़े खाताधारकों को डिजिटल लेन-देन करने की सलाह देते हैं. उन्हें नियमित तौर पर अपना खाता चेक करते रहना चाहिए. अभी उन्हें कम से कम चेक का प्रयोग करना चाहिए.ग्राहकों को बैंक अफसरों को कम से कम दो मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना चाहिए. ताकि एक मोबाइल नंबर के हैक किए जाने के बाद भी खाते से जुड़ी जानकारी उन्हें मिल सके.

Posted By :Thakur Shaktilochan

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें