13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 02:21 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar News: बिहार के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, पहली बार दो लाख करोड़ से ज्यादा हुआ बजट खर्च

Advertisement

बिहार के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. बिहार अब उन पांच राज्यों की श्रेणी में आ चुका है जिसने दो लाख करोड़ से ज्यादा का बजट खर्च किया है.उन टॉप 11 विभागों को जानें जिसने अधिक खर्च किये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंत में बिहार के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ. कुल बजट आकार का पहली बार दो लाख करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की गयी. चालू वित्तीय वर्ष का बजट दो लाख 18 हजार करोड़ रुपये का था, जिसमें दो लाख एक हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये. इसमें पेंशन, वेतन समेत अन्य सभी स्थापना एवं प्रतिबद्ध मद में एक लाख 17 हजार करोड़ तथा योजना मद में साढ़े 84 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जो अब तक का सर्वाधिक है.

बिहार देश के पांच राज्यों की श्रेणी में शामिल

इसके साथ ही बिहार देश के उन पांच राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जिसने दो लाख करोड़ से ज्यादा का बजट खर्च किया है. इसमें तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं. इस बारे में डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी दी.

दिल्ली के वित्त मंत्रालय की तर्ज पर लड्डू सेरेमनी का आयोजन

इस मौके पर डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री ने दिल्ली के वित्त मंत्रालय की तर्ज पर यहां भी लड्डू सेरेमनी का आयोजन किया गया. विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, सचिव (व्यय) धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजीव मित्तल, बीके तिवारी, अजय कुमार ठाकुर आदि ने विभागीय मंत्री समेत सभी को लड्डू खिलाया और बधाई दी. कोरोना संकट के बावजूद राज्य की वित्तीय स्थिति काफी प्रभावित हुई थी. फिर भी राज्य के कुशल वित्तीय प्रबंधन की वजह से टैक्स संग्रह और खर्च की स्थिति बेहद अच्छी रही.

Also Read: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: टॉप 5 में लड़कियों का दबदबा, शीर्ष दस पर इस बार 39 छात्र-छात्राओं का कब्जा
पिछली बार की तुलना में 21 % अधिक खर्च

पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान दो लाख 11 हजार करोड़ रुपये का बजट आकार रखा गया था, जिसमें एक लाख 66 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे. पिछली बार की तुलना में इस बार 21 फीसदी राशि अधिक खर्च हुई है. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने बताया कि 2004-05 का बजट आकार 23 हजार 885 करोड़ था, जिसमें सिर्फ 20 हजार 58 करोड़ रुपये ही खर्च हुए थे. वहीं, पांच वित्तीय वर्ष में ही बजट व्यय बढ़ कर 50 हजार करोड़ रुपये हो गया.

वित्त विभाग ने नहीं की लापरवाही

इस बार वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन (31 मार्च) ट्रेजरी दोपहर को ही बंद कर दी गयी थी. वित्त विभाग ने नवंबर 2020 से ही सभी विभागों को सख्त निर्देश जारी कर रखा था कि सामान्य खर्च से जुड़े सभी तरह के बिल 17 मार्च तक ही स्वीकृत किये जायेंगे.

योजना से जुड़े सभी बिल को तय समय के अंदर कराया जमा

योजना से जुड़े सभी बिल को 20 मार्च तक हर हाल में खजाने में जमा कराने का निर्देश जारी किया गया था और इसका पालन वित्त विभाग ने पूरी सख्ती के साथ किया.सभी ठेकेदारों के बकाये का पेमेंट ट्रेजरी से कर दिया गया. साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष तक केंद्र सरकार से मार्च अंत तक राशि आती थी, जिसे इस बार राज्य ने पहले ही मंगवा लिया था. इन तमाम कारणों से बजट खर्च के साथ बजट प्रबंधन भी अच्छा रहा.

इन 11 विभागों में सबसे अधिक हुए खर्च

  • शिक्षा- 33517 करोड़ रुपये

  • ग्रामीण विकास विभाग-13586 करोड़ रुपये

  • स्वास्थ्य-11285 करोड़ रुपये

  • गृह-10795 करोड़ रुपये

  • ऊर्जा-10506 करोड़ रुपये

  • समाज कल्याण विभाग-8986 करोड़ रुपये

  • पंचायती राज विभाग-8099 करोड़ रुपये

  • नगर विकास एवं आ‌वास विभाग-6890 करोड़ रुपये

  • ग्रामीण कार्य विभाग-5916 करोड़ रुपये

  • पथ निर्माण विभाग-5780 करोड़ रुपये

  • जल संसाधन विभाग-4869 करोड़ रुपये

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें