21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:21 pm
21.1 C
Ranchi
HomeRajyaBiharपटना में IIT की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, कमरे से...

पटना में IIT की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, कमरे से उठ रही बदबू से हुआ शक, शरीर पर थे जलने के निशान

- Advertisment -

पटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी स्थित सरस्वती लॉज में रह कर आइआइटी की तैयारी कर रहे समस्तीपुर के सिमराहा गांव के 17 वर्षीय छात्र राहुल की बदमाशों ने हत्या कर दी. हत्या के पहले बदमाशों ने उसके शरीर को गर्म बर्तन से दागा, फिर चाकू से गोदने के बाद गला दबा कर उसकी जान ले ली. पुलिस ने रविवार को उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया. पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने घटना स्थल से चाकू, खून से सना कपड़ा, जला हुआ चाय बनाने का बर्तन समेत अन्य सामान बरामद किया है. परिजनों को आशंका है कि चाय बनाने के बर्तन से ही राहुल के शरीर को दागा गया है. इसके बाद गला दबा हत्या की गयी है.

कमरे से उठ रही बदबू से हुआ शक

सरस्वती लॉज के चौथे तल्ले ब्लॉक डी कमरा संख्या एक में रहने वाले राहुल के कमरे से शनिवार की देर शाम बदबू आने पर अगल-बगल रहने वाले विद्यार्थियों को शक हुआ. छात्रों ने इसकी सूचना केयर टेकर शंभुनाथ सिंह को दी. शंभुनाथ ने राहुल के दोस्त के पिता को जानकारी दी. दोस्त के पिता ने राहुल के परिजनों को जानकारी दी. इसी बीच पुलिस को भी सूचना दी गयी. इसके बाद रविवार सुबह जब परिजन पहुंचे, तब कमरे का दरवाजा खोला गया.

शरीर पर थे जलने के निशान, कमरे में फैला था खून

बहादुरपुर थाना पुलिस एफएसएल टीम के के साथ जब कमरे का दरवाजा खोला तो देखा की राहुल का शव बेड पड़ा था. राहुल के मुंह से खून, गर्दन, सीना, पेट, हाथ समेत शरीर के अन्य अंग पर जलने के निशान व फोड़ा था, दोनों आंखें बाहर थी चाकू के गहरे निशान भी थे. ऐसे में संभावना है कि बदमाशों ने प्रताड़ित करने के बाद उसकी हत्या की होगी.

दस माह से रह रहा था लॉज में

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना के सिमराहा गांव निवासी किराना कारोबारी सुनील कुमार राय का बेटा 12वीं पढ़ाई करने के बाद बीते दस माह से लॉज में रह कर आइआइटी की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था. मृतक के दादा जगदीश राय ने बताया कि एक अप्रैल को राहुल की परिजनों से रात साढ़े नौ बजे बातचीत हुई थी. इसके बाद उसने रात को साढ़े 12 बजे गुड नाइट का मैसेज किया था. दादा की मानें तो दो भाई में राहुल बड़ा था. ऐसे में समझ में नहीं आ रहा है कि राहुल की हत्या क्यों की गयी.

Also Read: बक्सर में सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला पूरा इलाका
रूम पार्टनर से हुआ था विवाद

थानाध्यक्ष रजिवान अहमद खां ने बताया कि साइकिल चोरी को लेकर राहुल का रूम पार्टनर से विवाद हुआ था. परिजनों का कहना है, कि रूम पार्टनर से मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर झगड़ा हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ही बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. 28 मार्च को हुए झगड़ा के बाद से राहुल कमरे में अकेले रह रहा था. परिजनों का कहना है कि राहुल दूसरे लॉज में जाना चाहता था, लेकिन केयर टेकर ने रोक लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी स्थित सरस्वती लॉज में रह कर आइआइटी की तैयारी कर रहे समस्तीपुर के सिमराहा गांव के 17 वर्षीय छात्र राहुल की बदमाशों ने हत्या कर दी. हत्या के पहले बदमाशों ने उसके शरीर को गर्म बर्तन से दागा, फिर चाकू से गोदने के बाद गला दबा कर उसकी जान ले ली. पुलिस ने रविवार को उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया. पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने घटना स्थल से चाकू, खून से सना कपड़ा, जला हुआ चाय बनाने का बर्तन समेत अन्य सामान बरामद किया है. परिजनों को आशंका है कि चाय बनाने के बर्तन से ही राहुल के शरीर को दागा गया है. इसके बाद गला दबा हत्या की गयी है.

कमरे से उठ रही बदबू से हुआ शक

सरस्वती लॉज के चौथे तल्ले ब्लॉक डी कमरा संख्या एक में रहने वाले राहुल के कमरे से शनिवार की देर शाम बदबू आने पर अगल-बगल रहने वाले विद्यार्थियों को शक हुआ. छात्रों ने इसकी सूचना केयर टेकर शंभुनाथ सिंह को दी. शंभुनाथ ने राहुल के दोस्त के पिता को जानकारी दी. दोस्त के पिता ने राहुल के परिजनों को जानकारी दी. इसी बीच पुलिस को भी सूचना दी गयी. इसके बाद रविवार सुबह जब परिजन पहुंचे, तब कमरे का दरवाजा खोला गया.

शरीर पर थे जलने के निशान, कमरे में फैला था खून

बहादुरपुर थाना पुलिस एफएसएल टीम के के साथ जब कमरे का दरवाजा खोला तो देखा की राहुल का शव बेड पड़ा था. राहुल के मुंह से खून, गर्दन, सीना, पेट, हाथ समेत शरीर के अन्य अंग पर जलने के निशान व फोड़ा था, दोनों आंखें बाहर थी चाकू के गहरे निशान भी थे. ऐसे में संभावना है कि बदमाशों ने प्रताड़ित करने के बाद उसकी हत्या की होगी.

दस माह से रह रहा था लॉज में

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना के सिमराहा गांव निवासी किराना कारोबारी सुनील कुमार राय का बेटा 12वीं पढ़ाई करने के बाद बीते दस माह से लॉज में रह कर आइआइटी की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था. मृतक के दादा जगदीश राय ने बताया कि एक अप्रैल को राहुल की परिजनों से रात साढ़े नौ बजे बातचीत हुई थी. इसके बाद उसने रात को साढ़े 12 बजे गुड नाइट का मैसेज किया था. दादा की मानें तो दो भाई में राहुल बड़ा था. ऐसे में समझ में नहीं आ रहा है कि राहुल की हत्या क्यों की गयी.

Also Read: बक्सर में सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला पूरा इलाका
रूम पार्टनर से हुआ था विवाद

थानाध्यक्ष रजिवान अहमद खां ने बताया कि साइकिल चोरी को लेकर राहुल का रूम पार्टनर से विवाद हुआ था. परिजनों का कहना है, कि रूम पार्टनर से मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर झगड़ा हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ही बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. 28 मार्च को हुए झगड़ा के बाद से राहुल कमरे में अकेले रह रहा था. परिजनों का कहना है कि राहुल दूसरे लॉज में जाना चाहता था, लेकिन केयर टेकर ने रोक लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें