13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 03:03 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पटना के ये लोकल आइंस्टीन जॉन-मैथ्यू बनकर अमेरिकियों को लगाते थे चूना, करोड़ों रुपये किये जमा,ऐसा खुला राज

Advertisement

Bihar crime: पटना पुलिस ने तीन फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का खुलासा किया है. इन तीनों सेंटर को चलाने वाले मास्टरमाइंड पटना के मनेर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शातिर नाम बदलकर अमेरिकी नागरिकों ठगी किया करते थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar crime: पटना पुलिस ने इंटरनेशनल कॉल सेंटर खोलकर अमेरिकियों से ठगी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. तीनों फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में चल रहा था और विदेशी नागरिकों से डॉलर में ठगी किया जता था. इस मामले का खुलासा रविवार को दीघा थाना कैंपस में सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल ने की है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता और वीरभूम जिले के रहने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है.

मुख्य सरगना पटना के मनेर का निवासी

सिटी एसपी ने बताया कि आरोपियो कि पहचान मो. दानिश अरशद, आमिर सिद्दकी और सब्बीर अहमद शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपितों में एक बीकॉम और बाकी के दो सीबीएससी के बड़े स्कूल के बारहवीं के छात्र हैं. पटना के पाटलिपुत्र थाना के तहत एक अपार्टमेंट के फ्लैट में इन लोगों ने एक कॉल सेंटर की तरह पूरा सिस्टम बना रखा था. इस गैंग का मेन सरगना पटना जिले के ही मनेर का रहने पाला पिंटू सिंह है.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

दरअसल, बीते 17 सितंबर की सुबह 7 बजे के करीब दीघा थाना की पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी. कुर्जी में एशियन हॉस्पिटल के पास तीनों शातिरों को संदिग्ध मानते हुए पकड़ा गया. उसी दौरान पुलिस ने एक शातिर के मोबाइल को चेक किया. तब उसमें कॉल सेंटर से जुड़े कुछ डिटेल्स दिखे. इसके बाद ही दीघा थाना लाया गया. थानेदार राजकुमार पांडेय और उनकी टीम ने पूछताछ शुरू की. फिर पूरा राज उगल दिया.

अमेरिका में ठगों का लोकल कनेक्शन

शातिर अपराधियों का अमेरिका में लोकल कनेक्शन है. इस आधार पर वहां के अलग-अलग बैंकों में अकाउंट्स हैं. जिसमें ठगी के रुपये मंगवाये जाते थे. दूसरा तरीका ये था कि कूरियर कंपनी फेडेक्स के जरिये बंद लिफाफे में कैश में रुपयों को अमेरिका के ही एक लोकल एड्रेस पर मंगवाया जाता था. इसके बाद वहां रह रहे साइबर शातिरों के साथी पटना के साइबर शातिरों को डॉलर से पैसा भेजते थे.

दो टीम बनाकर की जाती थी ठगी

सिटी एसपी ने बताया कि ये सभी विदेशी नागरिकों के नाम पर अपना फर्जी पहचान पत्र और अकाउंट बनवा रखा था. जब पूछताछ में शातिरों ने पुलिस को ठगी करने का तरीका बताया तो, अधिकारी दंग रह गये. उन्होंने बताया कि रिंग सेंटर, स्काइप और टेक्स्ट नाउ जैसे एप्लिकेशन के जरिये शातिर पहले फर्जी डिटेल्स के साथ अपना अकाउंट बनाते थे. ये सभी अकाउंट सारे अकाउंट डेनियल, थॉमस, फ्रैंक और जॉन से बनाये जाते थे. इसके बाद शातिर दूसरे नाम से बने वेबसाइट पर पॉपअप लिंक्स अपलोड करते थे. जब कोई इन लिंक्स को क्लिक करता है तो फिर उसके सिस्टम पर मालवेयर या रैनसमवेयर डाउनलोड हो जाता है, जिससे पूरा सिस्टम स्लो हो जाता था.

इसके बाद रिंग सेंटर, स्काइप और टेक्स्ट नाउ के जरिये फर्जी नाम पर बनाये गये प्रोफाइल को बड़ी कंपनियों के कॉल सेंटर के नाम पर भेजा जाता था. उसमें नामी कंपनियों का होता है पर नंबर इन शातिरों के होते हैं. जब इनसे अमेरिका के लोग मदद मांगते हैं तो ये शातिर ऑनलाइन कॉल करते थे. इसके बाद उन से एनी डेस्क नाम के एप्लीकेशन को डाउनलोड करवा लेते हैं और ठगी करते थे.

इस तरह अमेरकियों को लगाते थे चूना

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अमेरिकी नागरिक जिसे थॉमस, फ्रैंक, जॉन को कंपनी का कर्मचारी समझते थे, असल वह पटना शहर में ठगी के कॉल सेंटर चलाने वाले शातिर को मैसेज भेजता था. इसके बाद ठग अमेरिकियों को ऑनलाइन कॉल कर के एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाता था, जिसके बाद उनके सिस्टम का पूरा कंट्रोल इन शातिरों के पास होता है. फिर कंप्यूटर को ठीक कराने के नाम पर कई तरह के प्लान उनके सामने रखा जाता है. प्लान बेचने के दरम्यान ही ठगी होती है. रुपयों को अमेरिका के बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर कराया जाता है. फिर वहां से रुपये इंडिया भेजे जाते थे.

छापेमारी से पहले फरार हो गया मेन सरगना पिंटू सिंह

गिरफ्तार शातिरों की निशानदेही पर पहले कॉल सेंटर और फिर मनेर में पिंटू के घर पर छापेमारी हुई. पिंटू फिलहाल फरार है. पर उसके घर से छापेमारी में 10.50 लाख रुपये कैश मिले हैं. इसके साथ ही 1.79 लाख रुपये के ज्वेलरी खरीदने की रसीद मिली. जबकि, फ्लैट से 1 लैपटॉप, सीपीयू, 2 पेन ड्राइव, 3 कार्ड रीडर, 3 मेमोरी कार्ड, 3 मोबाइल, 2 बाइक, 7 बैंक अकाउंट के पासबुक और बैंक में जमा कराए गए 50 हजार रुपये का रसीद बरामद किया गया है. गिरफ्तार शातिरों के की मुलाकात पिंटू से कोलकाता में हुई थी. इसके बाद ही कमिशन पर इनकी डील तय हुई. फिर इन्हें पटना लाया गया. पूरा सिस्टम उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद से ठगी का खेल चल रहा था. तीनों लड़के काफी पढ़े-लिखे हैं. अमेरिका के लोगों से अंग्रेजी में ही बात करते थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें