19.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 10:23 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Swachh Survekshan 2022: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में झारखंड दूसरे नंबर पर, बुंडू और चाईबासा ने जीते पुरस्कार

Advertisement

Swachh Survekshan 2022: शुक्रवार 30 सितंबर 2022 को तालकटोरा स्टेडियम में ही केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने झारखंड के जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र, मानगो और मेदनीनगर को इंडियन स्वच्छता लीग में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में झारखंड (Jharkhand in Swachh Survekshan 2022) दूसरे नंबर पर रहा. शहरी स्वच्छता में बुंडू (Bundu) और चाईबासा (Chaibasa) ने भी पुरस्कार जीते हैं. नयी दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) की मौजूदगी में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2022’ में झारखंड को 100 शहरी निकायों वाले राज्यों में देश के सेकेंड टॉपर राज्य का सम्मान प्रदान किया.

बुंडू, चाईबासा को बेस्ट सिटीजन फीडबैक के लिए सम्मान

इस अवसर पर झारखंड सरकार की ओर से नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने सम्मान प्राप्त किया. पूर्वी जोन के 50,000 से 1,00,000 आबादी वाले नगर निकायों में चाईबासा को बेस्ट सिटीजन फीडबैक (Chaibasa Best Citizen Feedback) के लिए सम्मानित किया गया है. वहीं, पूर्वी जोन के 15,000 से 25,000 आबादी वाले नगर निकायों में बुंडू को बेस्ट सिटीजन फीडबैक (Bundu Best Citizen Feedback) के लिए सम्मानित किया गया है.

Also Read: शहरों की रैंकिंग बिगाड़ सकता है त्योहारों में निकला कचरा, फरवरी में आयेगी स्वच्छता सर्वेक्षण की केंद्रीय टीम
इंडियन स्वच्छता लीग में झारखंड के तीन निकाय सम्मानित

केंद्र सरकार की ओर से 17 सितंबर 2022 को देश भर में कराये गये इंडियन स्वच्छता लीग में भी झारखंड के तीन नगर निकायों को सम्मानित किया गया है. शुक्रवार 30 सितंबर 2022 को तालकटोरा स्टेडियम में ही केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने झारखंड के जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र, मानगो और मेदनीनगर को इंडियन स्वच्छता लीग में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया था.

विनय चौबे ने मुख्यमंत्री और नागरिकों को दिया श्रेय

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नागरिकों के सहयोग को दिया है. उन्होंने कहा कि अगले सर्वेक्षण में विभाग और बेहतर प्रदर्शन करेगा. वहीं, राज्य शहरी विकास अभिकरण और स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मिशन डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा कि यह क्षण झारखंड के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने सभी नगर निकायों के पदाधिकारी, कर्मी, सफाईकर्मी और नागरिकों को बधाई दी और कहा कि इस सम्मान से आगे भी बेहतर कार्य की प्रेरणा मिलेगी.

शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड का अब तक प्रदर्शन

स्वच्छ सर्वेक्षण में झारखंड सरकार और उसके निकायों ने अब तक कई पुरस्कार जीते हैं. स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में विभाग और निकायों ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये थे.

  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 से पहले सभी निकायों में बैठक,कार्यशाला और कैंपेन आयोजित किये गये.

  • समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

  • शहरों और निकायों में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन सुनिश्चित कराया गया.

  • सेग्रिगेशन एंड प्रोसेसिंग ऑफ वेस्ट को प्राथमिकता दी गयी.

  • पीट कंपोस्टिंग एंड ऑनसाइट कंपोस्टिंग के लिए नगर निकायों और नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया.

  • रीसाइकलिंग करने वालों को नगर निकायों के साथ जोड़ा गया.

  • प्लास्टिक से बने कैरी बैग को बैन किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लायी गयी.

  • स्वच्छता ऐप के माध्यम से सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान किया गया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें