![उर्फी जावेद ने सारा अली खान-दिशा पटानी को इस मामले में छोड़ा पीछे, Google पर बनाया ये रिकॉर्ड 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/a3b21cb8-ce3c-48e6-afb4-0bb1a8926018/urfi2.jpg)
‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. उर्फी अपने अतरंगी फैशन को लेकर खबरों में बनी रहती है. उनके कपड़े ऐसे होते है, जो सबका ध्यान खींच लेते है. कभी इसकी वजह से वो ट्रोल भी हो जाती है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
![उर्फी जावेद ने सारा अली खान-दिशा पटानी को इस मामले में छोड़ा पीछे, Google पर बनाया ये रिकॉर्ड 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/1e3a89e1-8d23-4cf5-aca0-86791fcc7466/urfi_cvr.jpg)
‘मोस्ट सर्च्ड एशियन ऑन गूगल 2022’ की लिस्ट जारी की गई है और इसमें उर्फी जावेद को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में उर्फी 43वें नंबर पर है, जबकि अनुष्का शर्मा (50), जाह्नवी कपूर (65) और सारा अली खान (88) नंबर पर है. इसमें दिशा पाटनी (90) नंबर पर है.
![उर्फी जावेद ने सारा अली खान-दिशा पटानी को इस मामले में छोड़ा पीछे, Google पर बनाया ये रिकॉर्ड 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/28589593-baff-405b-beac-5a79f67b2f3c/urfi4.jpg)
उर्फी जावेद आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती है, एक्ट्रेस कभी प्लास्टिक, कभी कॉटन कैंडी कभी सेफ्टी पिन तो कभी कुछ, हर चीज से वो ड्रेस बना लेती है. एक्ट्रेस के फैशन सेंस को लेकर मजाक भी उड़ाया जाता है, लेकिन वो एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती.
![उर्फी जावेद ने सारा अली खान-दिशा पटानी को इस मामले में छोड़ा पीछे, Google पर बनाया ये रिकॉर्ड 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/24003ccc-c62f-49fb-9e76-259d1f73bea2/urfi.jpg)
उर्फी जावेद की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो ‘अनुपमा’ फेम एक्टर पारस कलनावत को डेट कर चुकी है. हालांकि कपल का ब्रेकअप हो चुका है. हाल ही में उर्फी के बर्थडे पर पारस भी नजर आए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो अब अच्छे दोस्त है.
![उर्फी जावेद ने सारा अली खान-दिशा पटानी को इस मामले में छोड़ा पीछे, Google पर बनाया ये रिकॉर्ड 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/064e6a32-24ec-4dcc-afaa-b3d283636736/urfi5.jpg)
उर्फी ‘मेरी दुर्गा’ सीरियल में नजर आ चुकी है. हर लड़की की तरह मैंने भी कास्टिंग काउच का अनुभव किया है. बस एक बार ऐसा हुआ जब मुझे किसी ने जबरदस्ती इसमें धकेला, लेकिन मैं बाहर निकल गई. इसलिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं. मैंने इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों से कास्टिंग काउच का अनुभव किया है, जिनका मैं नाम नहीं लूंगी.