पटना़ राजगीर खेल परिसर स्थित स्पोर्ट्स एकेडमी में बिहार के खिलाड़ियों के पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि पहले बैच में वॉलीबॉल, रग्बी, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती सहित कई खेलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सात खेलों का प्रशिक्षण शुरू किया गया है. 16 कोच की देखरेख में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर लगभग 250 हो जायेगी. उन्होंने बताया कि कोच में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त भी शामिल हैं. प्रशिक्षण देने के लिए श्रीलंका से भी कोच को बुलाया गया है.
वर्ष 2025 में होंगे कई बड़े आयोजन
रविंद्रन शंकरन ने बताया कि वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सफल संचालन के बाद बिहार में खेल के कई बड़े आयोजन होने वाले हैं. उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया पैरा गेम्स, महिला कबड्डी वर्ल्ड कप, सेपक टाकरा वर्ल्ड कप, एशियन रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन होना है. रविंद्रन शंकरन ने बताया कि राजगीर में बना खेल परिसर बिहार के खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है. यहां खेल की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. खिलाड़ियों को इस तरह प्रशिक्षित किया जा रहा है कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पदक जीत सकें.बिहार को मिला इमजिंग स्पोर्ट्स स्टेट का पुरस्कार
रविंद्रन शंकरन ने बताया कि बिहार में खेल का माहौल बदल रहा है. बिहार ने हाल के कुछ वर्षों में खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. इसे देखते हुए फिक्की ने बिहार को इमर्जिंग स्टेट का पुरस्कार दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है