खैरा. नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में साइकिल यात्रा एक विचार के बैनर तले खैरा प्रखंड के चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय, कहरडीह परिसर में आज प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विभिन्न खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया. फिट इंडिया फिटनेस क्लब कार्यक्रम के तहत आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में प्रमुख खेलों में फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और रिले रेस शामिल थे. मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार और जीत दोनों ही जरूरी हैं. जीत हमें आगे बढ़ने का अवसर देती है, जबकि हार हमें कुछ नया सिखाती है. हर खेल में हर खिलाड़ी को अपनी गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने विजेताओं और उपविजेताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया. विधायक ने इस अवसर पर सभी विजेता और उपविजेता टीमों को पदक, प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल में कहरडीह ने खैरा को पराजित किया. बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में सौरभ कुमार जबकि महिला वर्ग में विद्या भारती ने पहला स्थान हासिल किया. मौके पर शैलेश भारद्वाज, सचिराज पद्माकर, राहुल सिंह राठौर, शैलेश भारद्वाज, गोलू कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, विवेक कुमार, मनीष कुमार, माधव कुमार, बिट्टू सिंह, पिंटू सिंह, राम निवास, शिवदानी, कोमल कुमारी, सौरभ कुमार, अनमोल कुमार, आरती कुमारी, कुमकुम कुमारी, इयाज मंसूरी और आरिफ खान सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है