25.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 07:38 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रात भर दर्द से तड़पती रहीं अंजनी, सुबह में डॉक्टर के पहुंचने पर हुआ प्रसव

Advertisement

प्रसव के लिए आयी ओरा गांव निवासी अंजनी कुमारी रात भर दर्द से तड़पती रही

Audio Book

ऑडियो सुनें

सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में जिस डॉक्टर की रात में आठ बजे से थी ड्यूटी, वह अगली सुबह करीब 6:45 बजे पहुंची ——- खगड़िया. सदर अस्पताल में शुक्रवार की रात प्रसव कक्ष में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर शनिवार सुबह करीब 6: 45 बजे पहुंची. प्रसव के लिए आयी ओरा गांव निवासी अंजनी कुमारी रात भर दर्द से तड़पती रही. सुबह में सीएस को फोन करने के बाद डॉक्टर श्वेता पहुंची, तब गर्भवती का प्रसव हुआ. इस बीच एएनएम व जीएनएम के भरोसे प्रसव कक्ष चलता रहा. जिला परिषद सदस्य रजनीकांत ने सदर अस्पताल पहुंच कर वीडियो बनाते हुए प्रभारी डीएम व सीएस को ज्ञापन सौंप कर ड्यूटी से गायब डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. सीएस डॉ चौधरी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. ——————- सदर अस्पताल में चिकित्सक का ड्यूटी से गायब रहना आम बात अलौली प्रखंड के ओरा गांव निवासी अंजनी कुमारी प्रसव के लिए शुक्रवार रात 12 :30 बजे सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई, मौके पर डॉक्टर के बारे में पता करने पर बताया गया कि डॉ श्वेता की रात में ड्यूटी है, सुबह तक आयेंगी. इस बीच प्रसूता का दर्द बढ़ता जा रहा था, केस सीरियस रहने के कारण ड्यूटी पर मौजूद एएनएम व जीएनएम ने हाथ खड़े कर दिये. जिप सदस्य रजनीकांत ने बताया कि सही समय पर जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंच कर इलाज शुरू करवाया गया, देर होती तो मरीज की जान जाने का भी खतरा था. जिप सदस्य ने सुबह 7: 40 बजे नवजात के लिए बनाये गये वार्ड एसएनसीयू से डॉक्टर के गायब रहने पर चिंता जतायी है. ———– ड्यूटी पर मौजूद एएनएम-जीएनएम ने वीडियो में खोली पोल रात के 12:30 बजे सदर अस्पताल में प्रसव पीड़ा की स्थिति में आई परंतु उन्हें लगभग 7:00 तक किसी भी महिला चिकित्सक द्वारा नहीं देखने से घबराये गर्भवती के परिजन ने जिप सदस्य को फोन कर बुलाया. वहां पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर श्वेता कुमारी गायब थी . ड्यूटी पर कार्यरत एएनएम मिंटू कुमारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर यहां ड्यूटी पर कभी नहीं रहती हैं, एएनएम, जीएनएम के भरोसे सब कुछ चल रहा है. वीडियो में ड्यूटी पर मौजूद एक एएनएम ने बताया कि आज मैडम नहीं आयी हैं. ————– सिविल सर्जन से नहीं संभल रहा स्वास्थ्य विभाग राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए बड़े ऑपरेशन की जरूरत है. वर्तमान सिविल सर्जन डॉ. रामनारायण चौधरी से स्वास्थ्य विभाग नहीं संभल रहा है. उनकी बात डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी तक नहीं सुनते हैं. सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल कहते हैं सदर अस्पताल की व्यवस्था में तुरंत सुधार की जरूरत है. जिम्मेदारी तय की जानी चाहिये, सही मॉनिटरिंग से सदर अस्पताल सहित सरकारी अस्पतालों में सुधार हो सकता है. ————- प्रभारी डीएम ने सीएस को किया तलब जिला परिषद सदस्य ने प्रभारी जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंप कर ड्यूटी से गायब चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की है. सदर अस्पताल में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी पर सख्त कार्रवाई करते हुए व्यवस्था सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीज के पलायन को रोका जा सके. जिप सदस्य ने बताया कि पूरी स्थिति से अवगत होने के बाद प्रभारी डीएम आरती ने गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को जांच कर पूरी रिपोर्ट के साथ कार्यालय में तलब किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें