धरहरा. धरहरा दक्षिण पंचायत के सरपंच राकेश रंजन उर्फ कालीचरण ने अपने पुत्र इंद्रजीत प्रताप वर्मन उर्फ बुद्धि की हत्या के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार से पुन: अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ कर दिया है. धरहरा थाना के मुख्य गेट पर अनशन प्रारंभ होने से एक बार फिर पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है. पुलिस संबंधित हत्याकांड के संलिप्त हत्यारे की गिरफ्तारी तो दूर, हत्या में संलिप्त लोगों की शिनाख्त भी नहीं कर पाई है. विदित हो कि पिछले माह 11 नवंबर को भी थाना के मुख्य गेट पर सरपंच ने भूख हड़ताल किया था और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने 12 दिनों के अंदर हत्याकांड में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस अनुसंधान आगे नहीं बढ़ पा रही है.
अनशन पर बैठे राकेश रंजन का कहना है कि सरपंच रहते हुए जब अपने पुत्र को न्याय नहीं दिला पा रहा तो अन्य लोगों को न्याय कैसे दिला पाऊंगा. वह अपने मृतक पुत्र को न्याय नहीं दिला पाने से मर्माहत हैं. इसलिए दुबारा आमरन अनशन कर रहे.क्या है पूरा मामला
21 जुलाई की रात करीब 9 बजे बुद्धि किसी के फोन आने पर घर से निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजन रातभर उसके मोबाइल पर फोन करते रहे किन्तु कोई जबाब नहीं मिला. दूसरे दिन बुद्धि की गुमशुदगी की बात कहकर धरहरा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया. जिसके बाद पुलिस और परिजन दोनों मिलकर बुद्धि की तलाश करने लगे. 23 जुलाई की सुबह सरपंच राकेश रंजन के घर के पीछे स्थित पहाड़ के समीप बगीचा में आम के पेड़ से लटका बुद्धि का शव पुलिस ने बरामद किया था. मृतक के शरीर पर अनगिनत चोट के निशान भी पाए गए थे. मृतक के पिता ने धरहरा थाना में बेटा की हत्या कर शव को आम के पेड़ से लटकाए जाने को लेकर प्राथमिकी संख्या 180/2024 भी दर्ज करवाई थी. लेकिन इस मामले में पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है