जमुई. मानवाधिकार दिवस के अवसर पर केकेएम कालेज के व्याख्यान हाल में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार और मानवाधिकार विषय पर एक परिचर्चा हुई. जिसकी अध्यक्षता स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रो गौरी शंकर पासवान ने किया. डॉ पासवान ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार करना मानवाधिकार का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है. अतः मानव अधिकार का सम्मान और सुरक्षा हर इंसान, राष्ट्र एवं संस्था का पुनीत कर्तव्य है. प्रो देवेंद्र कुमार गोयल ने कहा कि बांग्लादेश में मानवाधिकार संकट गहरा चुका है. प्रो सरदार राम ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू धर्मांतरण, हिंदू महिलाओं पर अत्याचार एक गंभीर समस्या है. डॉ सत्यार्थ प्रकाश कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर होने वाले अत्याचारों की घटनाएं बढ़ती जा रही है. प्रो कैलाश पंडित ने कहा कि बांग्लादेश में मानवाधिकार का हनन चरम पर है. बांग्लादेश की स्वतंत्रता संग्राम में हिंदुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कट्टरपंथियों की ताकतें काफी बढ़ गई. यूनुस सरकार में हिंदू समुदायों पर जुल्म कर रहे हैं और यूनुस सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है. मौके पर काफी संख्या में शिक्षक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है