नरकटियागंज. शादी विवाह के अवसर पर नाच गान करने वाली गोरखपुर की एक महिला का कपड़ा फाड़ देने और मारपीट कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. महिला की शिकायत पर शिकारपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. गोरखपुर जिला की रहने वाली पीड़ित महिला ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि शादी विवाह के अवसर पर लोगों के घर नाच गान का कार्यक्रम करती है. उसके साथ उसके पति भी रहते हैं. इस क्रम में वह शिकारपुर थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में मैनाटांड़ निवासी किसी व्यक्ति के घर में रहकर अपना जीवन यापन चलाती है. उसके साथ तीन-चार लड़कियां भी कार्यक्रम करती है. आरोप है कि बीते पांच दिसंबर को महिला घर में बैठी हुई थी. उसकी साथी लड़कियां भी अपने-अपने कमरे में थी. जबकि उसके पति घर से बाहर निकले थे. तभी गांव के दो युवक शराब के नशे में दरवाजे पर आए. फिर उसके कमरे में घुसकर पीछे से पकड़कर गलत नीयत से जोर जबरदस्ती करते हुए कपड़ा फाड़ दिए, जिससे महिला अर्धनग्न हो गई. नाखून से नोंचकर महिला को जख्मी कर दिया. महिला ने जब विरोध की तो दोनों युवकों बेरहमी से मारपीट करते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगे. जब महिला चिल्लाई तो उसकी साथी लड़कियां और पति दौड़कर पहुंचे. आरोप है कि दोनों युवकों ने उन लड़कियों और उसके पति के साथ भी मारपीट की और जान मारने की धमकी देते हुए भाग गए. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दली गई है. जांच पड़ताल की जा रही है. दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है