वीरपुर. वीरपुर-भीमनगर बॉर्डर रोड पर लालू होटल और कोल्ड स्टोर के बीच सोमवार की दोपहर दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें चार लोगों घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय रोहित कुमार को रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवर स्पीड के कारण यह दुर्घटना हुई है. चारों घायलों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. बताया जा रहा है कि घायलों में एक लड़की पूजा कुमारी बीए प्रथम सेमेस्टर का फार्म भरने ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय वीरपुर अपने भाई रोहित के साथ आ रही थी. इसी क्रम मे वीरपुर की तरफ से तेज गति में आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. घायलों में दूसरे बाइक पर नगर पंचायत के महेश कुमार और सुमन कुमार सवार थे. उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि चार घायलों में तीन की स्थिति अब सामान्य हैं, जबकि एक गंभीर रूप से घायल रोहित को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है