गोगरी. थाना क्षेत्र के जमालपुर स्थित बुल्लीचन्द आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक इनामुल हक फरीदी से बदमाशों ने फोन कर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी है. शिक्षक इनामुल हक ने थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. प्रधानाध्यापक ने थाना में दिए आवेदन में कहा कि शनिवार को अपराधियों ने फोन कर 15 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की जांच और कॉल करने वाले नंबर का पता लगाया जा रहा है. प्रधानाध्यापक ने बताया है कि वह राटन का स्थाई निवासी है. बुल्लीचन्द आदर्श मध्य विद्यालय जमालपुर गोगरी में प्रधानाध्यापक हैं. बीते 03 दिसंबर 2024 को एक खत के माध्यम से धमकी और रुपये की मांग किया गया था. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. पत्र पिला लिफाफा के अंदर दिया गया था. शनिवार को पुनः 11:48 मिनट में उसने फोन कर 15 लाख रुपये की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है