जीत के मूल मंत्र का दिया संदेशसुपौल. जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को विलियम्स स्कूल खेल मैदान में किया गया. जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले भर के कार्यकर्ता सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे. वहीं मंचासीन सभी अतिथियों का मिथिला परंपरा के अनुरूप स्वागत किया गया. इसके बाद सम्मेलन का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया.
भ्रष्टाचार के पैसे पर हुआ राजद का गठन : मंत्री
सरकार की नीति व विकास की गाथा को गढ़ने की हमेशा बात करने वाले क्षेत्रीय विधायक सह उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव पहली बार लालू परिवार पर जमकर बरसे. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते अपने छोटे से भाषण में मंत्री श्री यादव के केंद्र बिंदु में सिर्फ राजद रहा. हालांकि बीच-बीच में वह कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी देते रहे कि जिस पार्टी का नेता जितना सच्चा होगा उतना अच्छा उसका शासन होगा. कहा कि मैं इस बात का साक्षी हूं कि लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बनाया. लेकिन जब वह चारा घोटाला में फंसे तो पार्टी के नेताओं को दरकिनार करने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया. वहीं भ्रष्टाचार के पैसे पर राजद का गठन हुआ. जिस कांग्रेस ने उन्हें जेल में डाला उसी का साथ लेकर झारखंड का बटवारा किया. जबकि लालू जी कहते थे कि उनके लाश पर झारखंड का बटवारा होगा. मंत्री ने एक धार्मिक दोहे सुनाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर भी कड़ा प्रहार किया. बढ़े पूत पिता के धर्मे, खेती उपजे अपने कर्मे, दोहे का भावार्थ कार्यकर्ताओं को सुनाकर इमानदार रहने की नसीहत दिया. कहा कि इमान में बरकत होता है ना कि बेमानी में. सीएम की प्रशंसा करते कहा कि उनके इमान पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता है. आज बिहार तेजी से विकास करने वाला राज्य बन गया है.उन्होंने 2025 में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया.लोकतंत्र में मतभेद आवश्यक, ना हो मनभेद : नरेंद्र नारायण
विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होता है. जनता की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ता अफसर व प्रतिनिधि के पास जाते हैं. इसके बाद जनता की समस्या का हल होता है. हर संकट की घड़ी में कार्यकर्ता ही काम आते हैं. लिहाजा कार्यकर्ताओं को किसी भी पार्टी का रीढ़ कहा जाता है. उन्होंने शरद यादव की कही बात दुनियां गोली से नहीं बोली से चलती है का अर्थ समझाते कार्यकर्ताओं से कहा कि अब चुनाव नजदीक है. एनडीए की सरकार ने पिछले 18 वर्ष में कई लोक कल्याणकारी कार्य किये हैं. जिसकी जानकारी आम जनों को देना कार्यकर्ता का धर्म है. कहा कि बिहार कितना बदला है इस बात से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो उस समय बिहार का बजट 10 हजार करोड़ था. जो अब बढ़कर 02 लाख 88 हजार करोड़ हो गया है. कहा कि लोकतंत्र में मतभेद आवश्यक है. लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. कहा कि देश की खुशहाली गांव की खेतों से गुजरता है. इस संकल्प के साथ जदयू कार्य करती है. जिस कारण जदयू किसान, गरीब सहित सभी वर्गों के हित की पार्टी बनी है.बीमारू बिहार को नीतीश कुमार ने बनाया स्वस्थ : पूर्व सांसद
पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलयाबी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की यह भीड़ संकेत दे रहा है कि सैलाब की जगह इंकलाब आ रहा है. खासकर अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनके अंदर का इंसाफ जिंदा है, इमान ठोस है तो दिल का फैसला 2025 में सुना दीजिएगा. बिहार के विकास की चर्चा करते कहा कि एक दौर था जब बिजली के तार पर कपड़े सुखाये जाते थे. लेकिन अब बिजली के तार के नीचे खड़े होने में भी डर लगता है. इस का श्रेय देश के सबसे बड़े तेज तर्रार उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को जाता है. कांग्रेस पर प्रहार करते उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में 16 हजार दंगे हुए. जिसके दोषी को नीतीश की सरकार ने सजा दी. कहा कि जब सीएम नीतीश कुमार हुए तो उन्होंने न्याय के साथ विकास का नारा दिया. बीमारू बिहार को स्वस्थ बनाया. सच्चर कमीशन को बिहार में लागू किया. इतना ही नहीं फोकानिया मोलवी उत्तीर्ण बच्चों को बहुसंख्यक बच्चों की तरह ही प्रोत्साहन राशि देने का काम किया.कार्यकर्ता के बल पर ही जीता जाता है चुनाव : सांसद
सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही कोई भी चुनाव जीता जाता है. चुनावी वर्ष में कार्यकर्ताओं को कठिन परिश्रम करना होगा. उन्होंने राज्य व क्षेत्र की विकास की चर्चा करते कहा कि राज्य में कई एनएच, एसएच, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, औद्योगिक संस्थान, अभियंत्रण महाविद्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, मॉडल थाना, पंचायत सरकार भवन सहित कई विकासात्मक कार्य किये गये हैं. जिसके बल पर, जिसकी जानकारी देकर फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है. कहा कि चुनाव को लेकर संगत-पंगत कार्यक्रम के साथ-साथ युवा व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. सम्मेलन को विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, वीणा भारती, रामविलास कामत, पूर्व एमएलसी हारूण रसीद, पूर्व विधायक उदय गोयत, लखन ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास, लक्षमेश्वर राय, अजय कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया. सम्मेलन में प्रमंडलीय प्रभारी अशोक कुमार बादल, विधान सभा प्रभारी सत्यनारायण यादव, विजेंद्र नारायण यादव, जीवन सिंह, रामबाबू कुशवाहा, ई संतोष यादव, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश यादव, संजीव नयन गुप्ता, रामदेव कामत, महेंद्र मिश्र, मकसूद आलम, बैद्यनाथ यादव, रामचंद्र यादव, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद मंडल, निर्धन पासवान, किशन मंडल, पूनम देवी, ललिता जायसवाल, विनोद दास, चांदनी पासवान, गणेश सिंह, गुंजन सिंह, कलानंद झा, आलोक कुमार, अभय मिश्रा, खुर्शीद आलम, जितेंद्र कुमार सिंटू, हरिमोहन विश्वास, प्रियंका कुमारी, जय प्रकाश जया, मो कमाल, अजय कुमार आनंद, अमरदेव कामत, दिलीप यादव, कमल प्रसाद यादव, अनिल खेड़वार, सुरेश सिंह, रामकिशोर राय, नथुनी मंडल, सूर्यनारायण मेहता, किशोरी साह, पप्पू जायसवाल, पप्पू साह, गोलू ठाकुर, सुनील सिंह, संजय अग्रवाल, राजकुमार साह, अशोक चौधरी, अशोक सिंह, पिंटू यादव, रंधीर विश्वास, दीपक मंडल, सौरभ कुमार, उपेंद्र मंडल, रीनावाला सहित जिले भर के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है