12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Integration of 565 Princely States 4: भोपाल के नवाब को चाहिए था पाकिस्तान का साथ, सरदार पटेल को लिखा था ये पत्र

Integration of 565 Princely States 4: भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह का रुतबा काफी बड़ा था वे चैंबर ऑफ प्रिंसेस के प्रमुख सदस्य, जिन्ना के करीबी और लॉर्ड माउंटबेटन के खास दोस्त थे. आजादी के बाद उनका सपना था कि भोपाल रियासत स्वतंत्र मुल्क के रूप में रहे. दक्षिण भारत की अमीर रियासत त्रावणकोर भी कुछ इसी तरह का ख्वाब पाल रही थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Integration of 565 Princely States 4: आजादी के बाद जब प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने रियासत विभाग का गठन किया था,तो उन्हें इस बात का अंदेशा था कि 565 स्वतंत्र रियासतों को भारत का हिस्सा बनाना आसान काम नहीं है. यही कारण था कि उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को इस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी. रियासतों को भारत में शामिल करने के काम में कई बार सरकार को बल प्रयोग भी करना पड़ा. लेकिन आज यहां बात हो रही है उन दो रियासतों की जिन्होंने माउंटबेटन प्लान की घोषणा के बाद तो खूब डींग हांका की वे अलग देश के रूप में रहेंगे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि सरेंडर कर दिया.


भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह पाकिस्तान के साथ जाना चाहते थे

Copy Of Add A Heading 2024 12 07T001334.059
नवाब पाकिस्तान के साथ जाना चाहते थे और भारत के मध्य में पाकिस्तान की रियासत बड़ा खतरा था

भोपाल मध्य भारत के केंद्र में स्थित रियासत था और यहां के नवाब हमीदुल्लाह यह चाहते थे कि उनकी रियासत का स्वतंत्र अस्तित्व हो, दूसरे विकल्प के रूप में वे पाकिस्तान के साथ जाना चाहते थे, लेकिन भारत के साथ रहने की उनकी कोई इच्छा नहीं थी. उनकी यह ख्वाहिश भारत सरकार के लिए बड़ी चिंता का कारण था. भोपाल भारत के मध्य में स्थित था और अगर वह हिस्सा पाकिस्तान के पास चला जाता तो वह भारत की एकता के लिए खतरा था. नवाब हमीदुल्लाह की लॉर्ड माउंटबेटन और मोहम्मद अली जिन्ना से निकटता भी थी. इसी वजह से माउंटबेटन ने आजादी से पहले उन्हें सलाह देते हुए पत्र लिखा था कि वे इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन पर साइन करके उन्हें सौंप दें, लेकिन वे दस्तावेज रियासत विभाग को तब तक नहीं सौंपेंगे जबतक कि हमीदुल्लाह अपने फैसले पर पूरी तरह विचार ना कर लें. अगर वे चाहें तो फैसला बदल भी सकते हैं. सर हमीदुल्ला खान चैंबर ऑफ प्रिंसेस के एक प्रमुख सदस्य थे और 1931 से 1932 तक और 1944 से 1947 तक उस निकाय के चांसलर रहे थे, इसलिए उनका रुतबा बड़ा था. लेकिन भोपाल के नवाब ने स्थिति की गंभीरता को समझा और कुछ सुविधाओं के साथ भारत के साथ जाने में ही भलाई समझी और सरदार पटेल को पत्र लिखकर अपनी सहमति दे दी.

Also Read : Integration of 565 Princely States 3: जूनागढ़ के रंगीन मिजाज नवाब महाबतखान ने भारत को धोखा देकर पाकिस्तान के साथ जाने का किया था फैसला

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

 Integration of 565 Princely States 2 : हैदराबाद के निजाम के शागिर्द ने पटेल से कहा था सरदार होंगे आप दिल्ली के… ऐसे टूटा घमंड


त्रावणकोर रियासत के दीवान ने की स्वतंत्र रहने की घोषणा

लॉर्ड माउंटबेटन ने जब भारत की आजादी की तिथि घोषित कर दी, तो त्रावणकोर रियासत ने सबसे पहले आजादी की घोषणा की थी. त्रावणकोर रियासत वर्तमान केरल राज्य और तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों तक फैला था. त्रावणकोर के शासकों का संबंध दक्षिण भारत के प्राचीन चेरा राजाओं से था. वीपी मेनन ने अपनी किताब THE STORY OF THE INTEGRATION OF THE INDIAN STATES में बताया है कि चेरा राजाओं का त्रावणकोर कई कई छोटी-छोटी रियासतों में बंट गया था. बाद में इन सभी रियासतों को एक करने का काम राजा मार्तंड वर्मा ने किया था. उन्होंने 18वीं सदी की शुरुआत में शासन किया था. जनवरी 1750 में उन्होंने औपचारिक रूप से राज्य को अपने परिवार के संरक्षक देवता श्री पद्मनाभ को समर्पित कर दिया; और उनके दास के रूप में शासन किया. यह वही पद्मनाभ मंदिर हैं जहां के तहखानों से 2011 में एक लाख करोड़ से अधिक का सोना और हीरा निकला था. खैर ये बात तो सिर्फ इसलिए याद दिलाई क्योंकि पद्मनाभ स्वामी का जिक्र यहां आया था. कहने का आशय सिर्फ यह है कि इस रियासत के राजाओं के पास काफी दौलत थी.

Copy Of Add A Heading 2024 12 07T001628.453
त्रावणकोर की जनता ने नहीं दिया राजा का साथ

आजादी के वक्त इस राज्य पर दो लोगों की हुकूमत चलती थी एक तो वहां के राजा बलराम वर्मा और दूसरे वहां के दीवान सीपी रामास्वामी अय्यर. 11 जून 1947 को दीवान ने घोषणा की कि हमारी रियासत अंग्रेजी शासन खत्म होने के बाद आजाद होगी. दीवान का यह कहना था कि हम भारत या पाकिस्तान में शामिल नहीं होंगे. दीवान और राजा का यह मानना था कि उनकी रियासत समुद्र के तट से लगी है और उनका भारत से कोई लेना-देना नहीं है. त्रावणकोर की इस घोषणा से भारत सरकार चिंतित थी क्योंकि यह भारत की एकता पर खतरा था और उन रियासतों का मन बढ़ाने वाला भी था जो भारत में शामिल होना नहीं चाहती थीं. लेकिन जनता राजा और दीवान के फैसले से खुश नहीं थी और उन्होंने इसका विरोध किया. 25 जुलाई को दीवान पर जनता ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे घबरा गए और यह भी समझ गए कि उनका फैसला गलत है. परिणाम यह हुआ कि भारत सरकार के बिना बल प्रयोग किए ही त्रावणकोर के राजा बलराम वर्मा ने 12 अगस्त को माउंटबेटन को यह संदेश भेजा कि वे भारत में शामिल होना चाहते हैं और इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन पर साइन कर दिया, जिसके जरिए त्रावणकोर रियासत भारत का हिस्सा बन गया.

Also Read :Integration of 565 Princely States : कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक करने की राह में बाधा था माउंटबेटन प्लान

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें