26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:18 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Darbhanga News: सड़क हादसों ने लील ली शिक्षक समेत तीन युवकों की जिंदगी

Advertisement

यातायात नियम को ताख पर रख बेलगाम वाहन परिचालन मौत का सबब बन रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Darbhanga News: प्रभात खबर टोली, दरभंगा. यातायात नियम को ताख पर रख बेलगाम वाहन परिचालन मौत का सबब बन रहा है. आये दिन हादसे होते रहते हैं. बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटना में तीन युवकों की जान चली गयी, जिसमें एक शिक्षक भी शामिल थे. इन हादसों ने नित्य सफर करनेवालों को सहमा दिया है. सुबह करीब साढ़े छह बजे जहां शहर के दिलावरपुर निवासी राजेंद्र साह के 29 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार मधुकर की मौत स्कूल जाने के क्रम में मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौली हाइ स्कूल के समीप अज्ञात वाहन से कुचलकर हो गयी, वहीं बिरौल में बेलगाम ट्रैक्टर की ठोकर से कुशेश्वरस्थान के बाइक सवार युवक 20 वर्षीय मो. अशरफ की जान चली गयी. एक दिन पूर्व सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने बरियौल निवासी मोहन दास के 30 वर्षीय पुत्र आनंद दास की मौत हो गयी.

मानक को नजरअंदाज कर बनाया गया स्पीड ब्रेकर बना शिक्षक के लिए काल

जाले. डीकेबीएम मुख्य सड़क पर मधुबनी जिलान्तर्गत बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौली हाइ स्कूल के निकट पथ निर्माण विभाग द्वारा बने स्पीड ब्रेकर ने अहले सुबह विद्यालय जा रहे शिक्षक की जान ले ली. अहले सुबह कुहासा के कारण शिक्षक को ब्रेकर नहीं दिखा और वे अपना संतुलन खोकर सड़क पर गिर गये. शिक्षक के गिरते ही बगल से गुजरने वाले भारी वाहन ने कुचल दिया. इसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक दिलावरपुर दरभंगा निवासी राजेन्द्र साह के पुत्र मिथिलेश कुमार मधुकर काजी-बहेड़ा पंचायत के उत्क्रमित प्लस-टू माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित थे. मृतक के भाई दिलीप कुमार मधुकर ने बताया कि मिथिलेश दो और भाइयों के साथ दरभंगा शहर के दोनार गुमटी के निकट रहता था. वह प्रतिदिन सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच काजी-बहेड़ा उत्क्रमित प्लस-टू माध्यमिक विद्यालय के लिए निकलता था. वह बीपीएससी पास कर पिछले वर्ष ही शिक्षक बना था. अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी.

परिवार में मचा कोहराम

इधर घटना की सूचना मिलते ही बिस्फी पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के पॉकेट से कागजात निकालकर पहचान सुनिश्चित करने के बाद परिजनों को सूचना दी. पुलिस शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के भाई ने बताया कि बिस्फी थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज रही है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर मानक को नजरअंदाज कर बनाये गये स्पीड ब्रेकर के कारण आये दिन हादसा होता रहता है. ब्रेकर के निकट उजली पट्टी का निशान नहीं लगाया गया है. इसकी वजह से राहगीरों को कुहासे में सड़क का अंदाजा नहीं रहता है और दुर्घटना हो जाती है. इस संबंध में पूछने पर बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना लगभग साढ़े छह बजे सुबह की है. बाइक सवार शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. किसी अज्ञात वाहन ने विद्यालय जाने के क्रम में उन्हें कुचल दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

खोड़ागाछी पथ पर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने छीन ली जिंदगी

बिरौल. एसएच-17 से खोड़ागाछी जाने वाली मुख्य सड़क पर बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दी. इसमें बाइक पर सवार तीन में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय मो. अशरफ को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके भाई 23 वर्षीय मो. इकबाल एवं पड़ोसी 17 वर्षीय मो. मंसूर को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर घटना की जांच के लिए पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर खोड़ागाछी से बिरौल जा रहे थे. इसी दौरान समानी पोखर के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक बाइक में ठोकर मारते हुए फरार हो गया. इसमें एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि दोषी वाहन व चालक का पता लगाया जा सके.

पीएमसीएच जाने के क्रम में रास्ते में ही तोड़ दिया दम

कमतौल. एसएच-75 पर बरिऔल चौक के निकट सोमवार की देर रात करीब आठ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्थानीय मोहन दास के 30 वर्षीय पुत्र आनंद दास की मौत हो गयी. इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि वह बाइक से कहीं जा रहा था. उसी दौरान यह घटना घटी. जानकारी मिलते ही परिजन इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मंगलवार को डीएमसीएच ले गये. वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. शव लेकर परिजन घर आ गए. बुधवार डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें