26.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 03:17 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सुखासन से लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बने शिवचंद्र चौधरी

Advertisement

सिंहेश्वर पैक्स चुनाव में सुखासन के शिवचंद्र चौधरी लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष पद पर आसीन रहने में कामयाबी हासिल की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिंहेश्वर. सिंहेश्वर पैक्स चुनाव में सुखासन के शिवचंद्र चौधरी लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष पद पर आसीन रहने में कामयाबी हासिल की है. इसके साथ साथ कुल नौ पैक्स क्षेत्र में पुराने व दो पैक्स में नए चेहरों ने जीत हासिल किया है. इसमें एक जजहट सबैला से रघुनाथ यादव निर्विरोध जीत हासिल किया. चुनाव परिणामों के अनुसार भवानीपुर से मिथलेश कुमार मार्बल ने पूर्व मुखिया को 125 मतों से हराया, जबकि नगर पंचायत सिंहेश्वर से चंदन रमानी ने दस मतों से जीत हासिल की. इसके अलावा रामपट्टी पैक्स से रूपम देवी 394 मतों से और बैहरी पंचायत से शांति कुमारी 518 मतों से विजयी हुईं. सुखासन पैक्स से पैक्स अध्यक्ष शिवचंद चौधरी 187 मतों से और दुलार पीपराही से रेणु देवी 195 मत से, वही रूपौली से पैक्स अध्यक्ष गजेन्द्र यादव 151 मतों से, मानपुर से पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार 146 मत और लालपुर सरोपट्टी से पैक्स अध्यक्ष ब्रज भूषण चौधरी 139 ने और कमरगामा पैक्स से बलराम मंडल 20 मतों जीत हासिल की. वोटों की गणना के अनुसार बैहरी पैक्स में शांति कुमारी को 793 मत, धनंजय चौहान को 275 मत, शंभू मंडल और आनंद कुमार को 159 मत, विपत साह को 49 मत, संझा देवी को 21 मत, रोहित कुमार को छह मत मिले, जबकि 62 मत रद्द हो गए. इसी तरह भवानीपुर पैक्स से मिथलेश कुमार मार्बल को 318 मत, प्रमोद मिश्रा को 193 मत, कुमारी साधना को 170 मत मिले, जबकि 19 मत रद्द हो गए. रामपट्टी पैक्स से रूपम देवी को 508 मत, जुही कुमारी को 114 मत मिले जबकि 32 मत रद्द हुए. मानपुर में अरविंद को मिले 751 मत नगर पंचायत में चंदन रमानी को 430 मत, अजय यादव को 420 मत, औनेन को 155 मत, राजीव कुमार को 46 मत, मो असलम को 36 मत मिले. जबकि 31 मत रद्द हो गए. दुलार पीपराही पैक्स से रेणु देवी पांच सौ, प्रिंस कुमार 305, गणेश यादव 265, नरेश कुमार निराला 264, गुलशन कुमार 24, अस्मिता कुमारी 14, आशा देवी दस, अकाली देवी नौ, अवध तांती सात, अंजु देवी और गजेन्द्र कुमार को एक-एक मत और 217 मत रद्द हुआ. वही मानपुर से अरविंद कुमार को 751 और आरआर अवधेश को 605 मत और 87 मत रद्द हुआ. सुखासन पैक्स से शिवचंद चौधरी 1131, गोपाल यादव 944, बबलू राय 207, रंजन देवी 128, अकलमैन देवी 5, उर्वशी कुमारी 13, सत्य नारायण शर्मा 3 और 188 मत रद्द हुए. वही कमरगामा पैक्स से बलराम मंडल 539, नागेंद्र मंडल 519, रामाशंकर तिवारी 236, शंभु मंडल 40, और 148 मत रद्द पड़े. वही रूपौली पैक्स से गजेन्द्र यादव 813, अमोद कुमार 662, किष्टो कुमार 50 और मनोज कुमार 39, और 157 मत रद्द हो गया. लालपुर सरोपट्टी से ब्रज भुषण चौधरी 956, गुंजन सिंह 817, नंदलाल यादव 180 और 110 मत रद्द हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें