17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 09:28 pm
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सिमरी प्रखंड में घोषित पैक्स चुनाव में किसी ने लगायी हैट्रिक, तो किसी ने गंवायी कुर्सी

Advertisement

विगत एक महीनों से पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे गहमागहमी का आखिरकार प्रथम चरण के मतों की गिनती बुधवार की सुबह प्रारंभ हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिमरी.

विगत एक महीनों से पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे गहमागहमी का आखिरकार प्रथम चरण के मतों की गिनती बुधवार की सुबह प्रारंभ हुई. प्रखंड मुख्यालय में पूरे दिन गहमागहमी रहा, जो देर रात तक जारी रहा. जैसे ही किसी पैक्स के मतों की गिनती पूरी होती और विजेता के नाम की घोषणा होती शोर शराबा खुद ही थम जाता था. वहीं फिर से जिंदाबाद के नारे गूंजने लगते. समर्थकों का हुजूम अपने चहेते को माला पहनाने दौड़ पड़ता था. फिर उनका कुनबा वहां से जिंदाबाद का जयघोष करते गांव की ओर कूच कर जाता. यही खेल पूरे दिन जारी रहा. परिणाम को लेकर देखा गया कि कई पैक्स अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी सलामत रखी. कई लोग हैट्रिक लगाने में सफल रहे. वहीं कई नये चेहरे जो पहली बार मैदान में कूद कर सफलता हासिल की. समर्थक उन्हें गोद में उठाए लिए जा रहे दिखाई दिए. हजारों की तादाद में लोग प्रखंड कार्यालय में यंत्र तंत्र जमे हुए नजर आये. वहीं चाय नाश्ते का भी दौड़ चलता दिखा. दर्जनों युवाओं को फूल की माला बेचते देखा गया. कई तो बाइक पर ही दुकान सजाए बैठे थे. सिमरी मतगणना के दौरान निर्वाची पदाधिकारी शशिकांत शर्मा के साथ अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय मुस्तैदी के प्रखंड परिसर में डटे हुए थें हालांकि छिटपुट की बात करे तो समर्थकों के बीच झड़प हुई. मगर वहां मौजूद लोगों के द्वारा शांत करवा दिया गया. खबर लिखे जाने तक मतगणना के बाद निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा कुल कृषि सहकारी समिति के अध्यक्षों परिणाम घोषित किया गया हैं. जहां एकौना सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के लिए लगातार तीसरी बार अगस्तमुनी राय के परचम लहराया हैं, जहां अगस्तमुनि राय को 442 मद तथा उनके निकटता प्रतिद्वंद्वी राज कुमार राय को 161 शिवनाथ राय 142, सुदर्शन यादव 105 मत हासिल किया हैं. वहीं डुमरी सहकारी समिति के लिए आशुतोष कुमार 173 मत एवं गीता देवी 132 रमेश कुमार 84 मत प्राप्त हुए. जबकि केशोपुर पैक्स पंचायत से शंभूनाथ मिश्र को 247 मत तथा दशरथ मिश्र को 106 मत वहीं कठार सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर में नीरज कुमार सिंह ने परचम लहराया. जहां नीरज कुमार सिंह को 588 मत तथा विश्वभर राय को 452 मत प्राप्त हुए. इसके साथ पड़री सहकारी समिति के लिए चंद्रभाल मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भृगुनाथ सिंह को भारी मतों के अंतर पराजित किया हैं. जहां चंद्रभाल मिश्र को 553 मत एवं भृगुनाथ सिंह को 198 मत तथा तेजनारायण सिंह को मात्र 23 मत प्राप्त हुए. वहीं काजीपुर सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के लिए लड़ाई काफी रोमांचक रहा. जहां विजेता एवं उप विजेता उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिखायी दिया. इस तरह से मात्र 05 मतों से राजेंद्र सिंह ने अपने निकटतम उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह को पराजित किया. जहां राजेंद्र सिंह को 505 मत तथा सुरेंद्र सिंह को 500 मत हासिल हुए वहीं राजपुर कला सहकारी समिति के लिए हुए चुनाव में आशा नारायण मिश्र ने 159 मतों से जीत हासिल कि जहां आशा नारायण मिश्र को 323 मत तथा रघुराज सिंह को 198 मत हासिल हुए. वहीं पैगम्बरपुर सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर धन्नजंय कुमार ओझा ने जीत हासिल कि है उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्ण कुमार ओझा को 67 मतों से पराजित की हैं. अर्थात अध्यक्ष पद उम्मीदवार के लिए कुल आठ प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया हैं. जबकि चार सहकारी समिति के प्रत्याशियों को निर्विरोध चुना गया हैं. जिसमें दुल्लहपुर, बलिहार, सिमरी, नियाजीपुर सहकारी समिति शामिल हैं तथा देर शाम तक शेष सात सहकारी पंचायत समिति के अध्यक्ष पद के लिए मतगणना क कार्य चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें