19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:27 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Gopalganj News : पैक्स चुनाव में मनबढ़ू पर सीसीए लगा कर किया जायेगा थानाबदर: डीएम

Advertisement

Gopalganj News : डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव के निमित्त विभिन्न कोषांगों एवं सभी प्रखंडों के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव के निमित्त विभिन्न कोषांगों एवं सभी प्रखंडों के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. विधि व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में दोनों अनुमंडल पदाधिकारी से सीसीए प्रस्ताव और 107/110 संबंधी नोटिस की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. बैठक में कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी से प्रशिक्षण संबंधी जानकारी लेने के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि द्वितीय नियुक्ति पत्र के आधार पर सभी कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जा चुका है. साथ ही तृतीय नियुक्ति पत्र निर्गत करते हुए सभी मतदान कर्मियों का ससमय मानदेय भुगतान कर दिया जायेगा. मत पेटिका कोषांग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी को आवश्यकता अनुसार मतपेटिका उपलब्ध करायी जा चुकी है. नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतगणना और मतदान सामग्री का थैला प्रथम फेज का तैयार किया जा चुका है. इस पर उन्हें निर्देश दिया गया कि ससमय उपलब्ध करा दिया जाये, जिससे डिस्पैच के दिन सभी मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराया जा सके. पैकेजिंग चल रही है. विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान और मतगणना संबंधित संयुक्तादेश ससमय निर्गत कर दें. उसके अलावा दोनों एसडीओ और डीएसपी लाइन को निर्देश दिया गया कि मतगणना के दौरान मतगणना हाल एवं परिसर में सुरक्षा बलों के पर्याप्त प्रतिनियुक्ति के लिए आकलन करते हुए प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे. पहले चरण के चुनाव का मतदान पत्र छपा मत पत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी से उनकी कार्य प्रगति के बारे में जानकारी पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण के प्रखंड बैकुंठपुर, बरौली और सिधवलिया से प्रपत्र प्राप्त हो चुका है और दो प्रखंडों के मतपत्र छाप गये हैं. तीसरे का छपने की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद मत पत्रों का सत्यापन उपरांत विखंडन की कार्रवाई करते हुए ससमय सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा, ताकि पीसीसीपी को पी-1 डे पर उपलब्ध कराये जा सके. साथ में व्यय कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी और विधि व्यवस्था के नोडल पदाधिकारियों की समीक्षा की गयी और उनसे अध्ययन प्रतिवेदन की मांग की गयी. सभी के द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशों के आलोक में कार्रवाई ससमय कर ली जायेगी. परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्राधिकार द्वारा प्राप्त राशि के आलोक में खर्च का आकलन मतदान केंद्रवार पीसीसीपी और मतदान कर्मियों के आवागमन पर खर्च का आकलन कर सूचित करें जिसके आलोक में विचार कर निर्णय लिया जायेगा. सभी संबंधित प्रखंडों के निर्वाचन पदाधिकारी से बात करते हुए अद्यतन तैयारी की जानकारी ली गयी और उनकी संबंधित समस्याओं का निराकरण भी किया गया. इसमें मुख्य रूप से मतदाता सूची के विखंडन कार्य वज्रगृह के निर्माण आदि की जानकारी प्राप्त की गयी, जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण किये जा चुके हैं. संबंधित बैठक में एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, डीडीसी कुमार निशांत विवेक की उपस्थिति में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन, अपर समाहर्ता सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अभिषेक कुमार चंदन, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रूपा रानी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, डीपीआरओ अजय कुमार, एडीटीओ एसएन राजू, डीसीओ गेन्धारी पासवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें