13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 03:21 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सदर प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 19 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा

Advertisement

नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को को अध्यक्ष पद के लिए 19 व सदस्य पद के लिए 61 सहित कुल 80 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय. सदर प्रखंड के नौ पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को को अध्यक्ष पद के लिए 19 व सदस्य पद के लिए 61 सहित कुल 80 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया है. अंतिम दिन दिवंगत रामाकांत यादव की पत्नी सह खगौर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष शोभा देवी ने पर्चा दाखिल किया है. इनके अलावा साबिकपुर पंचायत से तेजवीर त्यागी, कुमोद कुमार व संजय कुमार गर्ग, मोरमा से सुधीर कुमार, जयराम यादव, गढ़ी विशनपुर से राकेश कुमार, अजय कुमार यादव, महिसोना से दीगम कुमार व बेचन यादव, दामोदरपुर से निवर्तमान अध्यक्ष वीरेश कुमार यादव, राजीव यादव, संजीव यादव, कछियाना से सुधीर कुमार व गुड़िया देवी बिलौरी से राजकुमार यादव, राजकुमार, अमहरा से जितेंद्र कुमार, सिकंदर प्रसाद सहित 19 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. वहीं अब तक नौ पंचायत में होने वाले अध्यक्ष के लिए कुल 38 अभ्यर्थी मैदान में उतर चुके है जबकि सदस्य पद के लिए 127 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. विदित हो कि लखीसराय सदर प्रखंड में कुल 10 पंचायत है लेकिन बालगुदर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष का कार्यकाल पुरा नहीं होने के कारण उक्त पंचायत में चुनाव अभी नहीं हो रहा है. नामांकन दाखिल के मौके पर एआरओ के रूप में बीएओ अवधेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, एमओ सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.

दांव पर निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा

लखीसराय. प्राथमिक कृषि ऋण समिति पैक्स सबसे मूलभूत और सबसे छोटी सहकारी ऋण प्रदान करने वाली संस्था है. यह सबसे निचले स्तर पर कार्य करती है, बावजूद इसके पैक्स चुनाव खासकर अध्यक्ष को लेकर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी है. मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष मिंटू देवी सह पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की पुत्री डॉ निशा कुमारी के चुनाव पर सभी की निगाहें केंद्रित होगी. नामांकन के दौरान उनके काफिले से यह एहसास भी मिल चुका है. लखीसराय में आलम यह है कि जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर काबिज महिला के पति भी पैक्स अध्यक्ष बनने को लेकर मैदान में उतर चुके हैं. धनहर क्षेत्र हलसी और रामगढ़ चौक प्रखंड समेत पीरीबाजार आदि क्षेत्र में घोसैठ, भनपूरा, प्रतापपुर, भंवरिया में मुखिया अपने पति या पत्नी तो औरे आदि पंचायत में मुखिया अपने परिजनों या समर्थक के रूप में स्वयं खड़े दिख रहा है. जबकि सदर प्रखंड क्षेत्र के महिसोना में जिला परिषद सदस्य ने अपनी मां को उतार कर प्रतिष्ठा झोंक दी है. हलसी प्रखंड क्षेत्र के साढ़माफ एवं मोहद्दीनगर पंचायत में क्रमशः अनंत कुमार सिंह उर्फ गोगन, संजय कुमार विभूति चौथी बार लगातार चुनाव जीतने को लेकर नामांकन दाखिल कर चुके हैं. रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के भंवरिया पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष एवं महिला मुखिया के पति रंजन कुमार मोहन एक बार फिर से चुनाव मैदान में है. इस तरह लखीसराय जिला में भी अन्य चुनाव की तरह पैक्स चुनाव की भी तरह-तरह की चर्चा किया जा रहा है.

अध्यक्ष पद पर 17 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत बीआरसी भवन में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा, अप निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ निशांत कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मोहम्मद बसीमुद्दीन व सीडीपीओ राजेश कुमार सिंह के निगरानी में पैक्स चुनाव के नामांकन की अंतिम दिन सोमवार को कल 17 अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया एवं 80 सदस्य पद के लिए नामांकन हुआ. अध्यक्ष पद के लिए शरमा पैक्स में अमन आनंद एवं रघुवीर शर्मा, नंदनामा से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अनंत कुमार, अजय कुमार, सुबोध सिंह, आलोक कुमार, सुबोध कुमार एवं दीपक कुमार, नोनगढ़ से राजकुमार सिंह, कंचन देवी, राजो सिंह, गोपाल सिंह व विकास कुमार, तेतरहाट से पारस यादव व राहुल राणा, सरारी इमामनगर से पिंकी देवी व बिल्लो पैक्स में एक अध्यक्ष पद के लिए सुनीता देवी ने अपना-अपना नामांकन कराया. बीडीओ ने बताया की नामांकन समाप्ति के उपरांत अब 19 एवं 20 नवंबर को स्क्रुटनी कर नामांकन की सूची प्रकाशित की जायेगी. नाम वापसी की तिथि 22 नवंबर को है एवं उसी दिन प्रतीक चिन्ह का भी आवंटन किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

हलसी में 36 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

हलसी. हलसी प्रखंड में द्वितीय चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के अंतिम दिन सोमवार की सुबह से लोगों की भीड़ लगी रही. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अर्पित आनंद ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल करवाया. वहीं नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए भनपुरा पंचायत से उर्मिला देवी, धीरा पंचायत से रामनरेश सिंह, रोहित कुमार साढ़माफ पंचायत से अनंत कुमार उर्फ गोगन सिंह, गेरुआ पुरसंडा पंचायत से विनय कुमार शर्मा, सिरखिंडी पंचायत से कंचन कुमार बल्लोपुर पंचायत से अजय कुमार सिंह, मोहदीनगर पंचायत से मसुदन महतो, सोनू कुमार ने दाखिल पर्चा किया. हलसी पंचायत से अध्यक्ष पद 2, मोहदीनगर पंचायत से 3, प्रतापपुर से 3, कैंदी 2, धीरा से 3, सिरखिंडी 4, भनपुरा 6, बल्लोपुर 3, साढ़माफ 3 व गेरुआ पुरसंडा से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराया. वहीं तीन दिनों से चल रहे नामांकन के दौरान कुल अध्यक्ष पद के लिए 36 एवं सदस्य पद के लिए 130 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल कराया. वही नामांकन को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल देखा गया. स्क्रूटनी मंगलवार 19 एवं 20 बुधवार को किया जायेगा. जबकि 29 तारीख को मतदान होगा एवं 30 तारीख का मतगणना की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें