28.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 04:27 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

दरभंगा को मिला AIIMS का तोहफा तो झूमे बिहार के नेता, जानें किसने क्या कहा

Advertisement

Darbhanga AIIMS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दूसरे एम्स का दरभंगा में शिलान्यास किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार और प्रदेश में नीतीश कुमार की सरकार मिलकर बिहार के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मारी विकास और जन कल्याण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ बिहार के लोगों को मिले, यही हमारा प्रयास है. वहीं, बिहार को दूसरा एम्स मिलने की खुशी बिहार के नेताओं के चेहरों पर दिखाई दे रही थी. पीएम के संबोधन के बाद मीडिया से बात करते हुए कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी. आइए जानते हैं किसने क्या कहा…

एम्स की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को आभार- संजय झा

संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि हमें खुशी है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में, दरभंगा एम्स का शिलान्यास संपन्न हुआ. इस अविस्मरणीय कार्यक्रम में एनडीए परिवार के वरिष्ठ नेतागण के साथ शामिल हुआ तथा मिथिला की पावन भूमि पर प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन किया. कहा कि बिहार को दूसरे एम्स की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और इसे हमारे मिथिला के केंद्र दरभंगा में देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति पुन: आभार प्रकट करता हूं.

इलाज के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

उत्तर बिहार के करोड़ों लोगों को बेहतर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर
दरभंगा में एम्स बनने पर उत्तर बिहार के करोड़ों लोगों को बेहतर इलाज के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पश्चिम बंगाल और नेपाल तक से लोग आसानी से यहां आकर इलाज करा सकेंगे.

डबल इंजन की सरकार स्थापित कर रही नया कीर्तिमान

संजय कुमार झा ने कहा है कि एनडीए की डबल इंजन की हमारी सरकार बिहार में विकास के निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. आज ही प्रधानमंत्री जी ने स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों की करीब 12000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास- उद्घाटन किया. निश्चित रूप से इन योजनाओं से प्रदेश में विकास की रफ्तार और तेज होगी.

Untitled Design 20
दरभंगा को मिला aiims का तोहफा तो झूमे बिहार के नेता, जानें किसने क्या कहा 9

बिहार में बन रहा दूसरा एम्स: मंगल पांडेय

कृषि, स्वास्थ्य सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक पूरे देश में मात्र दो एम्स थे. अब डबल इंजन की सरकार में एक एम्स पटना में है तो दूसरे एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दरभंगा की धरती पर हो रहा है. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के अथक प्रयास से निकट में ही सवा चार करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल तैयार हो रहा है. यह अस्पताल मार्च तक पूर्ण हो जाएगा. शंकरा आइ अस्पताल की इकाई भी बिहार में जल्द ही प्रारंभ होगी. इसमें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री दोनों की बड़ी भूमिका है.

Untitled Design 21
दरभंगा को मिला aiims का तोहफा तो झूमे बिहार के नेता, जानें किसने क्या कहा 10

स्थानीय लोगों को मिलेगा सर्वाधिक लाभ: मदन

बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि जिस जगह एम्स का निर्माण हो रहा है, यह बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है. नॉर्थ बिहार के साथ-साथ सबसे ज्यादा इस स्थल का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. मिथिला के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ईमानदारीपूर्वक प्रयत्नशील हैं. इसकी गवाही अपार भीड़ दे रही है.

Untitled Design 22
दरभंगा को मिला aiims का तोहफा तो झूमे बिहार के नेता, जानें किसने क्या कहा 11

पीएम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं: चिराग

लोजपा (रामविलास) राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया, उस वादे में दरभंगा एम्स भी था. बुधवार को एम्स का शिलान्यास कर मिथिला को बहुत बड़ा उपहार दिया है. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो बोलते हैं वह करके ही दिखाते हैं. इनके नेतृत्व में देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, उर्जा, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में क्रांति आई है. डबल इंजन की सरकार बिहार में जनहित का काम कर रही है.

Untitled Design 23
दरभंगा को मिला aiims का तोहफा तो झूमे बिहार के नेता, जानें किसने क्या कहा 12


बिहारवासी मिलकर बनायेंगे देवी सीता का भव्य मंदिर: सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मिथिलांचल की बहु प्रतीक्षित मांग एम्स समेत स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा के क्षेत्र में विकास सहित 25 परियोजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण एवं शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्बारा किया गया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर की तरह सीतामढ़ी में भी मां जानकी स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना है. प्रदेश के लोग मिलकर भगवती सीता का विशाल मंदिर बनायेंगे.

Untitled Design 24
दरभंगा को मिला aiims का तोहफा तो झूमे बिहार के नेता, जानें किसने क्या कहा 13

पीएम की कथनी व करनी में फर्क नहीं: विजय

उपमुख्यमंत्री विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और विरासत को धरातल पर उतारने वाले महामानव हैं. इनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है. जिसने बिहार को बीमार बनाया, उस बिहार को विकास की श्रेणी में लाने का काम एनडीए की सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी जात की नहीं जमात की राजनीति करते हैं. सभी को साथ लेकर देश को प्रगति के पथ पर लेकर चल रहे हैं.

Untitled Design 25
दरभंगा को मिला aiims का तोहफा तो झूमे बिहार के नेता, जानें किसने क्या कहा 14

पीएम मोदी की तरह इतिहास बदलना सीखो: दिलीप

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार से अपार लगाव है. शायरना अंदाज में पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त को बदलना सीखो. मजबूरी की बात बुजदिल किया करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी की तरह इतिहास बदलना सीखो.

Untitled Design 26
दरभंगा को मिला aiims का तोहफा तो झूमे बिहार के नेता, जानें किसने क्या कहा 15

पीएम के प्रयास से विकसित हो रहे गांव-गांव: नित्यानंद

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के भागीरथ प्रयास से बिहार का गांव-गांव विकसित हो रहा है. यही विकास बच्चों का भविष्य तय करेगा. एम्स निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भूमि उपलब्ध कराया जाना सराहनीय है. इन्हीं के द्वारा भूमि उपलब्ध कराए जाने के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एम्स का शिलान्यास किया गया है. प्रधानमंत्री विकास पुरुष हैं. इन्हीं के अथक प्रयास से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. अब इन्हीं के प्रयास से सीतामढ़ी में माता जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण होगा.

Untitled Design 27
दरभंगा को मिला aiims का तोहफा तो झूमे बिहार के नेता, जानें किसने क्या कहा 16

एम्स का शिलान्यास लिखेगा नया इतिहास: शांभवी

सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एम्स के शिलान्यास से नया इतिहास लिखा जायेगा. प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों की आन, बान और शान हैं. एनडीए सरकार में मिथिला का काफी विकास हुआ है. इसकी गति तीव्र गति से हो रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर को मिली नई रेल लाइन परियोजना की सौगात, PM मोदी ने किया शिलान्यास

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें