17.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 11:59 pm
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

छठ के दौरान अलग अलग जगहों पर डूबने से पांच बच्चों की मौत, परिजनों में मची चित्कार

Advertisement

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था

Audio Book

ऑडियो सुनें

छठ का उत्सवी माहौल मातम में तब्दील फोटो 3 में – मानसी में विलाप करते परिजन. फोटो 4 में – घटना के बाद लगी ग्रामीणों की भीड़ फोटो 5 में – तेलिहार में शव देख विलाप करते परिजन फोटो 6 में – नदी में लापता किशोरी की तलाश करते नाविक खगड़िया. छठ पूजा के दौरान अलग अलग जगहों पर डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई . बताया जाता है कि सदर प्रखंड के संसारपुर घाट पर संध्या अर्घ्य के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी .बताया जाता है कि मुफ़सिल थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड निवासी सन्नी कुमार संसारपुर घाट पर स्नान कर रहा था .इसी दौरान गहरे पानी में चला गया .डूबने से सन्नी मौत हो गयी .घटना के बाद संसारपुर गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. इधर ,बेलदौर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिजनों में चित्कार मची गई. छठ का उत्सवी माहौल मातम में तब्दील हो गया है. पहली घटना दिघौन के महतो बासा के ड्रेनेज निकट बनी छठ घाट पर घटित हुई. दिघौन के बड़ी तरौना गांव निवासी मोहन राम के करीब 13 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार शुक्रवार की सुबह अर्घ के दौरान डूब गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किशोर के चाचा पंकज राम निर्जला व्रत का अनुष्ठान कर दंडप्रणामी करते उक्त घाट पर सुबह के अर्घ के लिए गया. उसके साथ मुकेश भी गया . जबकि मुकेश की मां व पिता घर पर ही रही . छठ घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान फिसलकर पीड़ित मुकेश ड्रेनेज के गहरे पानी में चला गया एवं डूबने से उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगों ने तत्काल पानी में छलांग लगाकर मुकेश का शव पानी से निकालकर इसकी सूचना परिजन समेत पुलिस को दी. सुचना पर पुलिस उक्तस्थल पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आवश्यक कारवाई में जुट गया. उपमुखिया प्रतिनिधि मो अफरोज ने बताया कि उक्त घाट पर एक सो से अधिक लोग छठपर्व ड्रेनेज के बहते पानी समीप घाट बनाकर करते हैं. लेकिन गहरे पानी में डूबने से मुकेश की मौत हो गई. पीड़ित परिजनों के चीख पुकार से छठ पर्व का उत्सवी माहौल मातम में तब्दील हो गई है. === दूसरी घटना शुक्रवार की दोपहर तेलिहार जिमिंदारी बांध के तिरासी टोले में कोसी नदी किनारे बनी छठ घाट समीप घटित हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि छठ पर्व कर जब लोग उक्त घाट से चले गए तो तिरासी टोला निवासी सागर चौधरी के करीब 12 वर्षीय पुत्री साधना कुमारी एवं रघु चौधरी के करीब 14 वर्षीय पुत्री पारो उर्फ पार्वती कुमारी कोसी नदी में स्नान करने लगी ,इसी दौरान दोनों बच्ची की पैर फिसलकर गहरे पानी में चला गया. साधना कुमारी डूबने लगी तो उसके साथ नहा रही उसकी सहेली पार्वती कुमारी उसे बचाने का हरसंभव प्रयास की. लेकिन कोसी के गहरे पानी एवं तेज धारा ने उसकी हिम्मत तोड़ दी एवं दोनो सहेली डूब गयी. कोसी नदी में डूबते किशोरी को देख उक्तस्थल के समीप खेल रहे बच्चे शोरगुल मचाते आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी एवं आनन फानन नदी में कूदकर स्थानीय तैराको ने काफी खोजबीन के बाद पार्वती कुमारी की शव को पानी से बाहर निकाला. जबकि इसकी सहेली साधना नदी की तेज धारा में बह गयी, स्थानीय तैराकों को उक्त किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल रहा है . वहीं सुचना पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ उक्तस्थल पहुंचकर नदी से बरामदगी हुई एक किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना की सुचना पर घटनास्थल पहुंचे मुखिया अनिल सिंह,पंसस प्रतिनिधि श्रवण कुमार चौधरी, मनोज कुमार सिंह समेत आसपास के गणमान्य लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हरसंभव सहयोग दिलाने का भरोसा दे रहे थे. घटना की सूचना पर परदेश में रहकर मजदूरी कर रहे किशोरी के पिता का रो रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित किशोरी पार्वती के मां का देहांत इसके बचपन में ही हो गया था, इसके बाद इसके दादी ने ही पाल पोसकर बड़ा किया, अब दादी का सहारा बन चुकी पार्वती के मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ===== इधर, मानसी प्रतिनिधि के अनुसार बंगलिया में छठ घाट बनाने के दौरान डूबने से युवक की मौत === मामला मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया गांव की, परिजनों के चीत्कार से दहला गांव === जीडी आर्मी का परीक्षा पास कर 29 नवंबर को होना था दौर परीक्षा मानसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहियार पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित बंगलिया गांव के बरियाही छठ घाट पर गुरुवार के सुबह छठ घाट बनाने के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बंगलिया गांव निवासी गजेंद्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र विजय कुमार दोस्तों के साथ कोसी नदी के किनारे बरियाही छठ घाट बनाने के लिए गुरुवार को गया था. छठ घाट बनाने के दौरान ही पैर फिसलने के कारण कोसी नदी के गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतक के दोस्तो ने बताया कि घाट बना रहे थे कि वह कोसी नदी के किनारे घाट बनाते बनाते नदी में गिर गया. उस जगह पर बगल में ही गहरा पानी था उसी जगह डूबकर मौत हो गई है. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. परिजन और स्थानीय लोगों द्वारा खोजबीन बाद शव बरामद नहीं हो पाया था. घटना की जानकारी लोगों ने चौथम सीओ रवि राज को दिया. एसडीआरएफ की टीम ने युवक की शव को बरामद किया.उसके बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है. मौके कर रोहियार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अमृता सिंह ने कहा कि घटना के कारण छठ घाट चिन्हित नहीं किया गया. जिस कारण घटना घटी है. अमृता सिंह ने घटना की सूचना मानसी सीओ को दिया गया. जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा की मांग की. मौके पर रोहियार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ बबलू और शिक्षक रविश कुमार ने कहा कि युवक बहुत ही होनहार था. बताया जा रहा है कि युवक जीडी आर्मी का परीक्षा भी पास किया हुआ था. 29 नवंबर को दौर होना था.जबकि आर्मी टीए का भी अगले महीना होना था. मृतक के मां बार बार छठी मैया से कह रही थी कि हमारी गोद सुना कर दी अब केकड़ा ले पूजा करवे ये कहकर बार बार बेहोश हो जा रही थी. पूरा गांव में खुशी के माहौल ग़म में बदल गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बताया जा रहा. सामाजिक कार्यकर्ता उमाकांत सिंह, मनीष कुमार मास्टर, रविश कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि निकेश यादव, डोमी सिंह, जदयू नेता रतन सिंह, इंद्रदेव वर्मा, संजय सिंह, विकाश कुमार, मनीष साह, त्रिभुवन कुमार, वार्ड सदस्य अनुज कुमार, राजकुमार आदि लोगों ने परिजनों को सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें