24.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 01:42 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

खरना संपन्न, 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

Advertisement

छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को व्रतधारियों ने खरना अनुष्ठान को पूरा किया. इस दौरान छठ व्रत के लिए स्वच्छ व पवित्र किये गये विशेष कमरों को पहले गंगाजल से शुद्ध किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बांका. छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को व्रतधारियों ने खरना अनुष्ठान को पूरा किया. इस दौरान छठ व्रत के लिए स्वच्छ व पवित्र किये गये विशेष कमरों को पहले गंगाजल से शुद्ध किया गया. इसके बाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी की आग में अरबा चावल, दूध व ईख के रस से तैयार प्रसाद को केला के पत्ता पर रख कर छठ मईया को विधिवत भोग लगाया गया. इसके बाद इस प्रसाद को छठ व्रतियों ने ग्रहण किया. फिर परिवार, रिश्तेदारों व पड़ोसियों के बीच इसका वितरण भी किया गया. श्रद्धालुओं ने खरना का प्रसाद श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया. देर शाम तक लोग एक-दूसरे के घर प्रसाद खाने पहुंच रहे थे. वहीं खरना पूजा के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास भी शुरू हो गया. आज अस्ताचलगामी सूर्य व शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के बाद छठ व्रती पारण कर पूजा का निस्तार करेंगी. इधर गांव से लेकर बाजार तक जगह-जगह बजाये जा रहे छठ गीतों से माहौल काफी भक्तिमय हो गया है. ग्रामीण इलाकों में खरना पूजा के दौरान व्रतियों व महिलाओं ने छठ गीत भी गाये.

खरीदारी को लेकर मार्केट में उमड़ी भीड़

छठ पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर भी बुधवार की सुबह से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. जहां लोगों ने देर शाम तक अपने आवश्यकता के अनुसार पूजन सामग्री की खरीदारी की. वहीं शहर शिवाजी चौक, अलीगंज रोड, भागलपुर बस स्टैंड, गांधी चौक, विजयनगर चौक आदि जगहों पर पूजन सामग्री की दुकाने सजी हुई है. जहां लोगों द्वारा फल से लेकर विभिन्न तरह की सामान की खरीदारी की जा रही है. हालांकि पिछले साल के तुलना में इस साल फल आदि के दाम में ज्यादा इजाफा नहीं देखी जा रही है. इस बार सूप, नारियल आदि के दाम भी पिछले साल के ही बराबर ही है.

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सज-धज कर तैयार छठ घाट

शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के सभी छठ घाट सजधज कर तैयार हो गया है. गुरुवार की शाम छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य (डूबते सूर्य) को अर्घ देकर भगवान भाष्कर की उपासना करेंगी. जबकि शुक्रवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. इसके बाद लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होगा. वहीं नगर परिषद क्षेत्र में जिला प्रशासन के द्वारा व ग्रामीण इलाके में पूजा समिति के सौजन्य से छठ घाट तक इलेक्ट्रॉनिक गेट, झालर, ट्यूब, हेलोजन लाइट आदि लगाये गये हैं. ताकि छठ घाट तक जाने में किसी को कोई परेशानी ना हो.

छठ व्रती के लिए नदी में बना कपड़ा चेंजिंग रूम

छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी शहर के आस-पास वाले सभी घाटों का साफ-सफाई के साथ रंगीन बल्बों से सजाया जा रहा है. इसके साथ नदी के खतरनाक जगहों को चिह्नित कर उसे बांस से घेरा जा रहा है. वहीं घाट तक जाने के लिए छठ व्रती सहित अन्य लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सभी तरह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जबकि छठ व्रती को कपड़ा बदलने, शौचालय आदि शहर के भयहरण स्थान घाट, अलीगंज घाट, तारा मंदिर स्थित ओढ़नी नदी छठ घाट पर चेंजिंग रूम भी तैयार किया गया है.

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज

जिलेभर में आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दी जायेगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. इससे पहले बुधवार को छठ व्रतियों ने विभिन्न नदियों एवं जलाशयों में स्नान कर भगवान सूर्य को जल अपर्ण किया और खीर का प्रसाद ग्रहण कर निर्जला उपवास प्रारंभ किया. वहीं पूजा समिति के द्वारा छठ घाट तक आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. इसके साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगाये गये हैं.

नि:शुल्क दूध का वितरण किया जायेगा

शहर के भयहरण स्थान, एमआरडी छठ घाट व अलीगंज छठ घाट पर विभिन्न पूजा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष नि:शुल्क दूध का वितरण किया जाता है. इस साल भी पूजा समिति के लोगों द्वारा नि:शुल्क दूध वितरण किया जायेगा. साथ ही घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी है.

किसी तरह की परेशानी होने पर जिला के वरीय अधिकारियों से करें संपर्क

बांका डीएम-9473191387

बांका एसपी-9431800004बांका एसडीओ-9473191389

बांका एसडीपीओ-9431800030सदर थाना बांका-9431822635

बांका बीडीओ-9431818600बांका सीओ-8544412434

अग्निशामक कार्यालय बांका-7485805899

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बांकाबांका, बौंसी, बाराहाट, चांदन, कटोरिया व बेलहर कॉल सेंटर नंबर 7033095832

सहायक अभियंता, बांका-7763814418कनीय अभियंता, बांका-7763814419

कनीय अभियंता, बौंसी-7763814420कनीय अभियंता, बाराहाट-7632996770

सहायक अभियंता, कटोरिया-9264448668कनीय अभियंता, कटोरिया-7763814421

कनीय अभियंता, चांदन-7632996752कनीय अभियंता, बेलहर-7632985359

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, अमरपुर

अमरपुर, फुल्लीडुमर, शंभुगंज, रजौन, व धोरैया के लिए कॉल सेंटर नंबर 9264430619सहायक अभियंता, अमरपुर-7763814415

कनीय अभियंता, अमरपुर-7763814416कनीय अभियंता, फुल्लीडुमर-7632996777

कनीय अभियंता, शंभुगंज-7763814417सहायक अभियंता, रजौन-9262698762

कनीय अभियंता, रजौन-7763814422

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें