16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 03:52 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू, खरना आज

Advertisement

खरना आज

Audio Book

ऑडियो सुनें

नदी में स्नान कर छठव्रतियों ने श्रद्धा के साथ किया कद्दू भात का सेवन

शहर से गांव तक दोपहर बाद शुरू हुई खरना के पूजन अनुष्ठान की तैयारी

पूर्णिया. छठ व्रतियों ने मंगलवार के पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी में श्रद्धा की डुबकी लगायी और छठ की पहली सात्विक प्रक्रिया पूरी की. सौरा नदी में स्नान के के बाद व्रतियों ने कद्दू भात का सेवन किया और इसी के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान विधिवत शुरू हो गया. मंगलवार को खरना का पूजन अनुष्ठान होगा. नहाय-खाय की पूजन प्रक्रिया के बाद से ही पूर्णिया की फिजां में भक्ति का रंग घुल गया है.

मंगलवार को बड़ी संख्या में छठव्रतियों ने पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी में स्नान किया और फिर पारम्परिक शुद्ध मिट्टी से बने चूल्हे पर पकाये गये अरवा चावल के भात के साथ कद्दू की सब्जी ग्रहण कर चार दिवसीय अनुष्ठान का पहला चरण पूरा किया. कई छठ व्रतियों ने सुविधा के हिसाब से अपने-अपने घरों में भी स्नान कर महापर्व की शुरुआत की. इससे पहले छठव्रतियों ने अपने घरों की पूरी साफ- सफाई की ताकि हर तरफ पवित्रता नजर आए. इधर नहाय-खाय के बाद छठव्रतियों ने खरना के प्रसाद एवं छठ पूजन की व्यवस्था शुरू कर दी है. इसके लिए जहां पवित्रता के साथ सारे काम हो रहे हैं वहीं अन्य पूजन सामग्रियां भी जुटायी जा रही हैं. नहाय-खाय के साथ तमाम व्रती गेहूं सुखाने के अभियान में जुट गई हैं.

व्रतियों ने सर्वप्रथम खुद स्नानादि से निपटकर छत की शुद्धता बनायी व गेहूं को धोकर शुद्ध कपड़े पर रखकर उसे छत पर सुखाया. परिवार के सदस्य पूरी तन्मयता से बारी-बारी पशु-पक्षी से बचाये रखने के लिए टकटकी लगाये देखते रहे. बुधवार की सुबह इसे पीसवाकर तैयार किया जाएगा. कहते हैं, खरना में गुड़ के साथ बनी खीर का का काफी महत्व है जिसे मिट्टी के चूल्हे पर शुद्ध वर्तन में पकाने की परम्परा रही है. इसमें शुद्धता और नियमों का ख्याल पूरी निष्ठा के साथ रखा जाता है. खरना के साथ ही छठ व्रतियों का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. यह शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ समाप्त होगा.

———————-

खरना की विधि

दिन भर निर्जला व्रतसूर्यास्त के बाद भोग का प्रसाद गुड़ की खीर, गेंहू की रोटी, केला, धूप, दीप, अगरवत्ती व हवन——————

अर्घ्य के लिए जरूरी

तांबा, पीतल, कांसा, सोना, चांदी व मिट्टी के पात्र में पानी भरकर अर्घ्य दे सकते हैंप्लास्टिक के बने किसी प्रकार के पात्र में अर्घ्य देना उचित नहींतालाब की लंबाई-चौड़ाई का कोई विधान नहीं है सुविधा के अनुसार कितना भी छोटा या बड़ा गड्डा खोदकर उसमें अर्घ्य दे सकते हैं अर्घ्य यदि गाय के दूध से दिया जाए तो बेहतर माना जाता है

——————————

यहां दे सकते हैं अर्घ्य

पक्की तालाब : फारबिसगंज मोड़कलाभवन : बैंक कालोनीचूनापुर घाट : रहमत नगरछठ पोखर: ततमा टोली सौरा घाट: पूर्णिया सिटी————————————–

डाक्टरों की सलाह

36 घंटे के उपवास में बरतें सावधानी

लंबे उपवास के दौरान बीपी और हार्ट के मरीजों को दवा नहीं छोड़नी चाहिए दवा छोड़ना खतरनाक हो सकता है उपवास के दौरान कोलेस्ट्राल की दवा नहीं खाएंगे तो काम चलेगादिल के गंभीर मरीज हैं और दवा नहीं लेंगे तो ‘कोरोनरी स्पाज्म’का खतरा रहेगाकोरोनरी स्पाज्म होने पर अटैक की संभावना बनी रहेगीबीपी के मरीजों को भी दवा नहीं छोड़नी चाहिएयदि दवा नहीं ली और बीपी अचानक सूट कर गया तो परेशानी बढ़ जाएगीमधुमेह के मरीज उपवास के दौरान दवा नहीं लें शरीर में जमा फैट एक-दो दिन का फास्ट मैनेज कर लेता हैजिनका ब्लड सुगर बहुत ज्यादा अनियंत्रित रहता है, वे उपवास नहीं करेंजो सुगर की कम डोज में दवा लेते हैं, वे उपवास रख सकते हैंअधिक डोज में दवाएं लेने वाले सावधान रहें उपवास के दौरान उन्हें दवा भी नहीं लेनी चाहिए दवा लेने से ब्लड सुगर कम हो जाएगा

(जीएमसीएच के डॉक्टरों से बातचीत पर आधारित)

————————–

छठ पूजा कैलेंडर

नहाय खाय- मंगलवार 05 नवंबर

खरना- बुधवार 06 नवंबर

शाम का अर्घ्य- गुरुवार 07 नवंबर

सुबह का अर्घ्य- शुक्रवार 08 नवंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें