26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 07:28 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

नहाय खाय के साथ आज से शुरू महापर्व छठ

Advertisement

चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ आज से नहाय खाय के साथ शुरू हो रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमुई. चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ आज से नहाय खाय के साथ शुरू हो रहा है. छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होती है. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के साथ अब देश एवं दुनिया भर में इस पर्व को बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इस महापर्व में नहाय-खाय के बाद अगले दिन खरना और फिर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती 36 घंटे के निर्जला उपवास का पारण करते हैं. आज नहाय खाय को लेकर नदी, तालाब एवं अन्य जलाशयों में छठ व्रती स्नान करेंगे. घर में अरवा चावल चने की दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद बनाया जाएगा और भगवान सूर्य की उपासना की जाएगी. छठ को लेकर नहाय-खाय से एक दिन पूर्व सोमवार को लेकर जिले भर में चहल-पहल देखने को मिला. बाजारों में अप्रत्याशित भीड़ देखी जा रही है. लोग पूजा सामग्रियों की खरीदारी को लेकर बाजार आ रहे हैं. फल, नारियल, सूप, दौरा आदि की दुकानों से पूरा बाजार भरा हुआ है. बाजारों में पूरे दिन जाम की स्थिति भी बनी रही है.

छठ का कार्यक्रम

नहाय खाय: 05 नवंबर (मंगलवार)

खरना : 06 नवंबर (बुधवार)अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ : 07 नवंबर (गुरुवार)उदीयमान सूर्य को अर्घ तथा पारण : 08 नवंबर (शुक्रवार)07 नवंबर (मंगलवार) को सूर्यास्त का समय: शाम 05 बजकर 01 मिनट08 नवंबर (मंगलवार) सूर्योदय का समय : सुबह 5 बजकर 56 मिनट

नहाय खाय के दौरान बरतें ये सावधानियां

जमुई. आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो रहा है. हिंदू धर्म में किसी भी पर्व की शुरुआत स्नान के साथ ही होती है और यह पर्व भी स्नान यानी नहाय-खाय के साथ होता है. हिन्दू धर्म में नहाय-खाय का विशेष महत्व है. और अगर बात महापर्व छठ की हो तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. इसलिए छठ के लिए नहाय-खाय करने के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. कर्मकांडी पंडित शत्रुघ्न आचार्य ने बताया कि नहाय-खाय के दिन सर्वप्रथम घर की पूरी साफ-सफाई कर लें. इस दिन सुबह नदी तालाब, कुआं या चापा कल में नहा कर शुद्ध साफ वस्त्र धारण करें. अगर घर के पास गंगा जी हैं तो नहाय खाय के दिन गंगा स्नान जरूर करें. यह बहुत ही शुभ होता है. श्री पांडेय आगे बताते हैं कि छठ करने वाली व्रती महिला या पुरुष को आज के दिन चने की दाल और लौकी की शुद्ध घी में सब्जी बनाना चाहिए. उसमें सेंधा शुद्ध नमक ही डालना चाहिये. इसके साथ बासमती शुद्ध अरवा चावल बनाना चाहिए. तत्पश्चात गणेश जी और सूर्य को भोग लगाकर ही व्रती को सेवन करने के बाद ही घर के सभी सदस्य को भी यही खाना चाहिए. छठ पर्व के दौरान घर के किसी भी सदस्य को मांस मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

इन बातों का रखें ख्याल

आचार्य ने बताया कि नहाय-खाय के दिन व्रती को हमेशा साफ सुथरे और धुले कपड़े ही पहनना चाहिए.नहाय खाय से छठ समाप्त होने तक व्रती महिला और पुरुष को बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए. आचार्य श्री पांडेय आगे बताते हैं कि छठ के दौरान आसपास एक अलौकिक माहौल का सृजन होता है. हिन्दू धर्म में खासकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मनाया जाने वाला यह सबसे बड़ा पर्व है. इसके अलावा यह देश के अन्य राज्यों में भी बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है.

छठ गीतों से सराबोर हुआ शहर, भक्तिमय हुआ माहौल

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला मुख्यालय जमुई समेत जिले के घर-घर में छठ के गीत गूंजने लगे हैं. केलवा जे फरेला घवद से…, ओह पर सुगा मेड़राय…, आदित लिहो मोर अरगिया…, दरस देखाव ये दीनानाथ…, उगी है सुरुजदेव…, हे छठी मइया तोहर महिमा अपार…, कांच ही बास के बहंगिया बहंगी लचकत जाय… आदि छठ गीतों का धमाल है. भक्तिगीतों से संपूर्ण क्षेत्र के लोग भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगाने लगे हैं. गीतों में आधुनिकता अवश्य आ गई है, लेकिन इन गीतों की लोकप्रियता में तनिक भी कमी नहीं आई है. छठ पूजा के गीत घरों से लेकर बाजारों तक में गूंज रहे हैं. छठ व्रत से जुड़े पुराने गीतों सहित नए गीतों को पसंद किया जा रहा है. शहर के प्रमुख बाजार में इस बार शारदा सिन्हा, देवी, सोनू निगम, मालिनी अवस्थी, कल्पना, मनोज तिवारी, पवन सिंह, छैला बिहारी, पवन सिंह एवं अन्य प्रमुख गायकों द्वारा गाए गए गीत खूब बजाए जा रहे हैं. छठ पूजा के गीतों का अपना अपनी एक अलग छटा है. इस पावन पर्व के गीतों में भी इतनी आस्था है कि गीत बजते ही लोगों का सिर श्रद्धा से नत जाता है. जिन घरों में छठ पर्व का आयोजन किया गया उन घरों से तो गीतों की आवाज आ ही रही है इसके अलावा जिस रास्ते से गुजरें, आपको विभिन्न लोक गायकों की आवाज से सजे ऐसे गीत सुनने को मिल जाएंगे. इन गानों का संयोजन और संकलन छठ महापर्व के लिए ही किया जाता है. छठ गीतों से जुड़ी एक रोचक बात ये है कि ये एक ही लय में गाए जाते हैं. छठ पूजा के लोकगीतों की चर्चा होते ही सबसे पहले पद्मश्री से सम्मानित शारदा सिन्हा का नाम जेहन में आता है. ऐसे कई गीत हैं जिन्हें शारदा सिन्हा ने अपनी अपनी मधुर आवाज देकर अमर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें