संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी और आइक्यूएसी अध्यक्ष डॉ मालिनी वर्मा के नेतृत्व में इसका आयोजन किया गया. यह आयोजन एएसजी आइ हॉस्पिटल से दीप नारायण और ह्यूमनारो फाउंडेशन से अनुष्का आनंद के सौजन्य से यह आयोजन सफलतापूर्वक कराया गया. डॉ चेतन की ओर से बच्चों को आखों की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण सुझाव बताये गये. इस कार्यक्रम में 200 छात्राओं ने अपनी आंखों की जांच करायी और कॉलेज के स्टाफ और शिक्षिकाओं ने भी इस आयोजन का लाभ उठाया. वॉलिंटियर्स निहारिका, कोमल, सिंपल और अंजलि ने अपना सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है