National Sports Day: आज (29 अगस्त) राष्ट्रीय खेल दिवस है. खेल और खिलाड़ी के लिए ये सबसे बड़ा दिन है. साल 2012 के बाद से हर साल इस दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन भारत के स्टार हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह का जन्म हुआ था. तो चलिए इनके जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं देश के उन 10 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पूरे विश्व को मनवाया अपना लोहा.
Table of Contents
National Sports Day: मेजर ध्यानचंद
![National Sports Day: देश के इन खिलड़ियों ने पूरे विश्व में लहराया भारत का परचम, देखें सूची 1 National Sports Day: मेजर ध्यानचंद](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/download-43-1-1024x683.jpg)
मेजर ध्यानचंद के जन्म प्रयागराज में हुआ था. जिसे हम सभी पहले इलाहाबाद के नाम से जानते थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, मेजर ध्यानचंद ने अपने खेल करियर में कुल 400 से अधिक गोल दागे थे. उन्हें ‘हॉकी का जादूगर’ भी कहा जाता था. इन्होंने ओलंपिक में देश को लगातार तीन बार (1928, 1932, 1936) स्वर्ण पदक दिलाया था.
National Sports Day: जयपाल सिंह मुंडा
![National Sports Day: देश के इन खिलड़ियों ने पूरे विश्व में लहराया भारत का परचम, देखें सूची 2 National Sports Day: जयपाल सिंह मुंडा](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/download-45-1024x683.jpg)
जयपाल सिंह मुंडा भी किसी परिचय के मोहताज नहीं है. जयपाल सिंह मुंडा झारखंड के खूंटी जिले के रहने वाले थे. जयपाल सिंह मुंडा का जन्म 3 जनवरी 1903 को खूंटी जिले में हुआ था. जयपाल सिंह मुंडा ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 1928 में देश को स्वर्ण पदक दिलाया था. उस दौरान ये भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे. इनकी मृत्यु 20 मार्च 1970 को हुआ था.
National Sports Day: नीरज चोपड़ा
![National Sports Day: देश के इन खिलड़ियों ने पूरे विश्व में लहराया भारत का परचम, देखें सूची 3 Download 54](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/download-54-1024x683.jpg)
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भी विश्व स्तर पर देश का परचम लहराया है. इन्होंने साल 2020 में खेले गए ओलंपिक मैच में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. इस बार पेरिस में खेले गए ओलंपिक में इनके हाथ रजत पदक लगा है. इनका जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुआ है.
National Sports Day: एमएस धोनी
![National Sports Day: देश के इन खिलड़ियों ने पूरे विश्व में लहराया भारत का परचम, देखें सूची 4 National Sports Day: Ms Dhoni](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/download-51-1024x683.jpg)
एमएस धोनी एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई नहीं जानता होगा. महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 07 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान के तौर पर कई अहम मुकाबले जीते हैं. इनके नाम आईसीसी टी20 विश्व कप 2007, एशिया कप 2010 और 2016 और आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 है. इसके अलावा इन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल का खिताब भी दिलाया है.
National Sports Day: दीपिका कुमारी
![National Sports Day: देश के इन खिलड़ियों ने पूरे विश्व में लहराया भारत का परचम, देखें सूची 5 Download 44](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/download-44-1024x683.jpg)
भारत की स्टार महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली है. दीपिका का जन्म 13 जून 1994 को रांची में हुआ था. दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी में विश्व कप 2015 के फाइनल मैच में रजत पदक जीत था. साल 2024 में पेरिस में हुए ओलंपिक मैच में भी दीपिका ने भाग लिया था. मगर वह पदक से चूक गई थी.
National Sports Day: कपिल देव
![National Sports Day: देश के इन खिलड़ियों ने पूरे विश्व में लहराया भारत का परचम, देखें सूची 6 Download 55](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/download-55-1024x683.jpg)
भारत के पूर्व सफल कप्तान कपिल देव भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था. ये भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी थे. इन्होंने अपनी कप्तानी में देश को पहला वनडे विश्व कप साल 1983 में दिलाया था. इसके अलावा कपिल देव 5,000 से अधिक रन बनाने और 400 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं
National Sports Day: सचिन तेंदुलकर
![National Sports Day: देश के इन खिलड़ियों ने पूरे विश्व में लहराया भारत का परचम, देखें सूची 7 Download 56](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/download-56-1024x683.jpg)
भारत के स्टार पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान के नाम से प्रचलित सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना लोहा मनवाया. सचिन तेंदुलकर एक मात्र खिलाड़ी हैं. जिन्होंने 100 शतक जड़े हैं. सचिन तेंदुलकर का करियर 13 साल की उम्र में शुरू हुआ था. सचिन ने 11 दिसंबर 1988 को मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए प्रथम श्रेणी मैच में नाबाद शतक जड़ा था.
National Sports Day: मनु भाकर
![National Sports Day: देश के इन खिलड़ियों ने पूरे विश्व में लहराया भारत का परचम, देखें सूची 8 Download 57](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/download-57-1024x683.jpg)
भारत की स्टार महिला शूटर मनु भाकर ने भी विश्व स्टार पर अपना लोहा मनवाया है. मनु भाकर ने साल 2024 में पेरिस में खेले गए ओलंपिक मैच में दो कांस्य पदक अपने नाम किए. इसके साथ ही वह ओलंपिक में भारत के तरफ से एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई है.
National Sports Day: पीआर श्रीजेश
![National Sports Day: देश के इन खिलड़ियों ने पूरे विश्व में लहराया भारत का परचम, देखें सूची 9 Download 58](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/download-58-1024x683.jpg)
पीआर श्रीजेश भारत के महान गोलकीपरों में से एक हैं. पीआर श्रीजेश ने इस बार खेले गए पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद संन्यास ले लिए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्रीजेश भारतीय हॉकी टीम के दीवार थे. श्रीजेश ने 2020 और 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में देश को पदक दिलाने और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर के लिए एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड (2020-21) पुरस्कार भी जीता है.
National Sports Day: मीराबाई चानू
![National Sports Day: देश के इन खिलड़ियों ने पूरे विश्व में लहराया भारत का परचम, देखें सूची 10 Download 59](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/download-59-1024x683.jpg)
चार फुट 11 इंच की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू भारत के लिए भारोत्तोलन में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. वो विश्व चैंपियनशिप में दो मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में भी दो स्वर्ण पदक उनके नाम हैं. अभी तक उन्होंने एशियन गेम्स में पदक अपने नाम किया है.
National Sports Day: पीवी सिंधु
![National Sports Day: देश के इन खिलड़ियों ने पूरे विश्व में लहराया भारत का परचम, देखें सूची 11 Download 60](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/download-60-1024x683.jpg)
पीवी सिंधु ओलंपिक में रजत पदक और बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला है. इस उपलब्धि के बाद पीवी सिंधु ने अपना दूसरा ओलंपिक पदक भी जीता. उन्होंने टोक्यो 2020 में कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसी के साथ वह भारत के तरफ से ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं.