संवाददाता, पटना : पटना पुलिस की टीम ने अटल पथ के पास 10 अगस्त को एक ट्रैक्टर चालक करण बिंद की हत्या और राजीव नगर रोड नंबर 23 एच में 16 अगस्त को प्रोपर्टी डीलर राकेश कुमार के घर पर फायरिंग करने के मामले का खुलासा कर दिया है. इन दोनों ही घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों शिवम कुमार उर्फ नीरज सिंह उर्फ बबुआ और प्रिंस कुमार को 7.65 एमएम की पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शिवम मूल रूप से भोजपुर जिले के बड़हरा के नेकनाम टोला का रहने वाला है. वह राजीव नगर रोड नंबर तीन में लक्ष्मण साव के मकान में किराये का कमरा लेकर रह रहा था. प्रिंस कुमार शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक एसबीआइ के पीछे दुर्गा मंदिर के पास का रहने वाला है. इन दोनों घटनाओं में और भी बदमाश शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. ट्रैक्टर चालक करण बिंद दीघा थाने के अटल पथ के पास का रहने वाला था. वह 10 अगस्त की सुबह चार बजे जीतेंद्र सिंह की ट्रैक्टर चलाने के लिए उनके राजीव नगर आवास की ओर जा रहा था. इसी दौरान किसी को खोजते हुए शिवम, प्रिंस व अन्य पहुंच गये. उन लोगों ने करण बिंद से किसी का पता पूछा. इस पर करण बिंद ने कुछ भी जबाव नहीं दिया. इस पर इन लोगों ने को लगा कि इसने बेइज्जती कर दी है और अपशब्दों का प्रयोग कर दिया. करण ने भी विरोध जताया और उसके बाद उस पर इन लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वह जख्मी हो गया. इसके बाद उसके पेट में गोली मार कर निकल गये. करण बिंद के शव को देख कर परिजनों ने समझा कि उसकी मृत्यु एक्सीडेंट में हो गयी है. लेकिन घाट पर पत्नी सोनी देवी को शक हो गया और उसने तुरंत ही राजीव नगर थाने में जाकर शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, तो गोली मार कर हत्या करने की बात सामने आ गयी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो कुछ युवकों की तस्वीर हाथ लगी.
सबक सिखाने के लिए की थी राकेश के घर पर फायरिंग
इसके बाद शिवम ने साथियों के साथ मिल कर 16 अगस्त को राजीव नगर 23 एच में रहने वाले प्रोपर्टी डीलर राकेश कुमार के घर पर फायरिंग की. इस संबंध में राकेश कुमार की पत्नी विनिता सिन्हा ने केस दर्ज कराया़ पुलिस ने वहां भी सीसीटीवी कैमरे की जांच की, तो पता चला कि करण बिंद की हत्या में शामिल युवकों ने ही राकेश कुमार के घर पर फायरिंग की है. इसके बाद शिवम की पहचान की गयी और उसे गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने प्रिंस को पकड़ लिया और हत्या व फायरिंग में इस्तेमाल की गयी पिस्टल भी बरामद कर ली. पूछताछ में शिवम ने पुलिस को बताया कि वह जब जेल से छूटा था, तो राकेश उसके बारे में अनाप-शनाप बोलता था और धमकी देते रहता था. सिटी एसपी मध्य चंद्रप्रकाश ने बताया कि शिवम के खिलाफ में राजीव नगर और कंकड़बाग थाने में पहले से केस दर्ज हैं. जबकि प्रिंस कुमार के खिलाफ में श्रीकृष्णापुरी थाना में केस दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है