17.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 12:47 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पीएम श्री योजना के लिए जिले के 59 विद्यालयों का हुआ चयन

Advertisement

जिले के 59 विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना के लिए हुआ है. 59 विद्यालयों में एक शहरी व 58 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों का चयन किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भभुआ नगर. जिले के 59 विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना के लिए हुआ है. 59 विद्यालयों में एक शहरी व 58 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों का चयन किया गया है. पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में विकास के लिए अतिरिक्त पैसे भेजे जायेंगे. अतिरिक्त पैसे से विद्यालय भवन सहित कैंपस चकाचक व सुंदर बनेंगे. इस वर्ष पीएम श्री योजना के तहत चयन के लिए जिले के 163 विद्यालयों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया था. गौरतलब है कि पीएम श्री योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का लक्ष्य सरकारी स्कूलों को विकसित करना है. पीएम श्री योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है, जहां इस योजना के माध्यम से पूरे जिले में 163 पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जायेगा. अपग्रेड किये गये स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जायेगा, इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल व आधुनिकता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पीएम श्री योजना क तहत चयनित विद्यालयों में सभी छात्रों के लिए एक समावेशी और स्वागत योग्य वातावरण बनाने, उनकी देखभाल करने और एक सुरक्षित व समृद्ध सीखने का माहौल प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, इस योजना के माध्यम से पुराने स्कूलों के ढांचे को सुंदर, मजबूत और आकर्षक बनाया जायेगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य लाखों छात्रों के जीवन को बेहतर बनाना है, इस योजना का लक्ष्य छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करना है, जिनमें शैक्षिक, सामाजिक, भावनात्मक और शारीरिक विकास शामिल हैं. इससे छात्रों को 21वीं सदी के महत्वपूर्ण कौशल जैसे महत्वपूर्ण सोच, रचनात्मकता, समस्या समाधान और डिजिटल साक्षरता विकसित करने में मदद मिलेगी. साथ ही यह योजना छात्रों को विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से व्यावसायिक कौशल प्राप्त करने का भी अवसर प्रदान करेगी. इससे बेहतर शिक्षा और कौशल के साथ छात्रों को भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे और छात्र-छात्राएं बेहतर शिक्षा प्राप्त कर एक अधिक शिक्षित और जागरूक समाज का निर्माण करेंगे. = पीएम श्री योजना के तहत विद्यालयों को मिलेंगे दो करोड़ रुपये बता दें कि पीएमश्री योजना के तहत हर ब्लॉक के एक प्राथमिक और एक उच्च प्राथमिक स्कूल के साथ हर जिले के एक सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल को अपग्रेड किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक स्कूल को दो-दो करोड़ रुपये दिये जायेंगे, जिससे विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों से जुड़ी सुविधाओं को ओर भी बेहतर किया जा सकेगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकेगी. इसके तहत 1.20 करोड़ रुपये केंद्र को और 80 लाख रुपये राज्य सरकार को देनी है. = क्या कहते हैं पदाधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए संभाग प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा कि पीएम श्री योजना के लिए जिले के 59 विद्यालयों का चयन किया गया है, चयनित विद्यालयों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. = इन विद्यालयों का किया गया है चयन विद्यालय प्रखंड पीएस मिसिरपुरा दुर्गावती अपग्रेड एम एस तैराता नुआंव यूपीजी एमएस ईटही भभुआ एमएस चांद चांद एनपीएस, बेलडीह चांद एमएस पुसौली मोहनिया पीएस गैरा नुआंव यूएमएस, टोड़ी भगवानपुर पीएस उमापुर भगवानपुर एमएस मुखराव नुआंव एमएस बरहुलि भभुआ यूएमएस नौगढ़ भगवानपुर जीएमएस भगवानपुर भगवानपुर एनपीएस बिना टोला बैतरी भभुआ एमएस पाढ़ी चांद जीपीएस बारे भभुआ पीएस कल्हहुआ दुर्गावती एमएस सीओ भभुआ यूएमएस, बैतरी भभुआ पीएस देउरीया नुआंव पीएस भभुआ वार्ड आठ भभुआ एमएस नौहट्टा रामपुर पीएस पांडेपुर रामपुर पीएस कुकुराड भभुआ पीएस पाली रामपुर पीएस सपनौतिया भभुआ एमएस अखलासपुर भभुआ पीएस सादेकवई भभुआ यूपीजीएमएस खजुरा दुर्गावती पीएस गोबरछ भगवानपुर एमएस रामगढ़ रामगढ़ एमएस बाघिनी मोहनिया ग्रेड उर्दू एमएस बेलम मोहनिया पीएस पटिया भभुआ एमएस मुजान मोहनिया यूएमएस कुलहरिया दुर्गावती एमएस शिवपुर भभुआ पीएस बैरी मोहनिया एमएस खमीदोरा दुर्गावती एमएस अमांव रामपुर यूएमएस चौबेपुर नुआव यूएमएस बरांव रामपुर एनपीएस अमरिया भभुआ यूएमएस भरीगांवा कुदरा जेयूएमएस बिछिया दुर्गावती यूएमएस नेवरास कुदरा यूएमजीएमएस गर्रा नुआव राजकृत एसएस सबार रामपुर यूएमएस नाटियां कुदरा यूएमएस डुमरैठ भभुआ उर्दू एसएस करारी दुर्गावती पीएस पचगांवा भभुआ एमएस ओदार भभुआ एनपीएस नरोतपुर भभुआ पीएस इकौना भभुआ यूपीजीएमएस औसान भगवानपुर एमएस लोधीपुर चैनपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें