21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:52 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandSahibganjखेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटा, दब कर चालक की मौत

खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटा, दब कर चालक की मौत

- Advertisment -

मंगलहाट. तालझारी थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में राजमहल थाना क्षेत्र के डेढ़गामा गांव निवासी विनोद उर्फ मंगरु मंडल (40) की ट्रैक्टर पलट जाने से घटनास्थल पर हुई मौत. जानकारी के अनुसार विनोद उर्फ मंगरु मंडल (40) ट्रैक्टर चालक के कार्य कर रहे थे. अपने ही ट्रैक्टर को चलाते थे. प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की सुबह भी अपने छोटे भाई राधा मंडल के साथ तालझारी थाना क्षेत्र के गोदाईढाप (निपनिया) गांव में खेत पर जुताई करने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत पर ही पलट गया. चालक इंजन से दब गया. घटनास्थल के बगल में खड़े रहे छोटा भाई राधा मंडल यह दृश्य देखते ही बचाने के लिए चिल्ला. इतने में ही आसपास के खेत में काम कर रहे किसान व मजदूरों की भीड़ जुट गयी. भाई को बचाने के लिए घंटों प्रयास करने के बाद भी बचा नहीं पाये. घटना की सूचना मिलते ही परिजन दहाड़ पीटकर रोने लगे. मृतक की पत्नी रूबी देवी मां उनकी मां बार-बार मूर्छित हो जा रही थी. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत एक पुत्र 10 वर्षीय राहुल कुमार और आठ वर्षीय पुत्री सुप्रिया कुमारी को पीछे छोड़ गये. देर शाम तक तालझारी पुलिस घटनास्थल पहुंच गयी थी. शव को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

मंगलहाट. तालझारी थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में राजमहल थाना क्षेत्र के डेढ़गामा गांव निवासी विनोद उर्फ मंगरु मंडल (40) की ट्रैक्टर पलट जाने से घटनास्थल पर हुई मौत. जानकारी के अनुसार विनोद उर्फ मंगरु मंडल (40) ट्रैक्टर चालक के कार्य कर रहे थे. अपने ही ट्रैक्टर को चलाते थे. प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की सुबह भी अपने छोटे भाई राधा मंडल के साथ तालझारी थाना क्षेत्र के गोदाईढाप (निपनिया) गांव में खेत पर जुताई करने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत पर ही पलट गया. चालक इंजन से दब गया. घटनास्थल के बगल में खड़े रहे छोटा भाई राधा मंडल यह दृश्य देखते ही बचाने के लिए चिल्ला. इतने में ही आसपास के खेत में काम कर रहे किसान व मजदूरों की भीड़ जुट गयी. भाई को बचाने के लिए घंटों प्रयास करने के बाद भी बचा नहीं पाये. घटना की सूचना मिलते ही परिजन दहाड़ पीटकर रोने लगे. मृतक की पत्नी रूबी देवी मां उनकी मां बार-बार मूर्छित हो जा रही थी. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत एक पुत्र 10 वर्षीय राहुल कुमार और आठ वर्षीय पुत्री सुप्रिया कुमारी को पीछे छोड़ गये. देर शाम तक तालझारी पुलिस घटनास्थल पहुंच गयी थी. शव को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें