बेलदौर. थाना क्षेत्र के चौढ़ली गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से तीन लोग जख्मी हो गया. जख्मी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जख्मी ने घटना की जानकारी टोल फ्री 112 नंबर पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप घायल एक वृद्ध को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना रविवार की बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि चौढली गांव निवासी 65 वर्षीय अब्बास एवं 70 वर्षीय इंसाफ के बीच मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडा चलना शुरू हो गया. इसी दौरान अब्बास की पत्नी जमीला खातून मारपीट में घायल हो गयी. वहीं दूसरे पक्ष के 70 वर्षीय वृद्ध इंसाफ मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल पति-पत्नी समेत गंभीर रूप से घायल वृद्ध को पीएचसी में भर्ती कराया. अब्बास ने बताया कि इंसाफ के पुत्र शराब पीकर गाली गलौज एवं मारपीट करते रहता है. इसी बात की शिकायत करने से विवाद उत्पन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है