वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों के लोगों में इन दिनों भय का माहौल है. कारण है वन्यजीवों की लगातार विचरण. ये वन्यजीव रात के अंधेरा हो या दिन का उजाला ग्रामीण इलाकों सहित खेत खलिहान में विचरण करते रहते हैं. जिससे किसी अनहोनी के अंदेशे में ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है. ये वन्यजीव लगातार अपनी उपस्थिति किसी न किसी क्षेत्र में दर्शाते रहते हैं. इसी क्रम में बुधवार की दोपहर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के बिसहा गांव वार्ड नंबर 17 निवासी राम बहादुर नेपाली उर्फ बहिरा के एक बकरी को तेंदुआ ने अपना शिकार बना लिया. बकरी पालक राम बहादुर नेपाली ने बताया गांव के नजदीक गन्ना के खेत में बकरियों को चरा रहा था. तभी वन क्षेत्र से निकल कर एक तेंदुआ खेत में चर रही बकरियों में से एक बकरी को अपना शिकार कर लिया. ग्रामीणों और बकरी पालक के सहयोग से हो हल्ला करने के बाद तेंदुआ इस बकरी को छोड़ कर वन क्षेत्र की ओर भाग खड़ा हुआ. इस बाबत वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है. वन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है. पग मार्क के आधार पर जांच के बाद तेंदुआ की पुष्टि होने पर साक्ष्य के आधार पर आवेदन देने पर मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है