24.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 12:39 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रातो नदी पर बना डायवर्सन ध्वस्त, अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क बाधित

Advertisement

रातो नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पानी के तेज धारा में चोरौत-पुपरी पथ में पिड़ोखर गांव होकर बहने वाली रातो नदी में बना दोनों डायवर्सन बह गया है,

Audio Book

ऑडियो सुनें

चोरौत. रातो नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पानी के तेज धारा में चोरौत-पुपरी पथ में पिड़ोखर गांव होकर बहने वाली रातो नदी में बना दोनों डायवर्सन बह गया है, जिसके चलते प्रखंड मुख्यालय का अनुमंडल मुख्यालय, पुपरी से संपर्क बाधित हो गया है. बता दें कि रातों नदी में एनएच 527 सी निर्माण एजेंसी द्वारा बनाये जा रहे पुल के लिए निर्माण कराया गया डायवर्सन सोमवार को ही ध्वस्त हो गया. वहीं, चोरौत-मधुबनी चौक होते पुपरी तक पथ प्रमंडल विभाग द्वारा सड़क व पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य स्थल के समीप एजेंसी द्वारा बनाया गया डायवर्सन भी मंगलवार को ध्वस्त हो गया, जिससे आवागमन पूर्णतः अवरुद्ध हो गया है. डायवर्सन ध्वस्त होने के चलते पुपरी बाजार एवं अनुमंडल से संबंधित कार्य के लिए पुपरी गये लोगों समेत विद्यार्थियों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है. नीयत समय पर पुल नहीं बनने से आवागमन बाधित चोरौत. चोरौत-बसोतरा पीएमजीएसवाई सड़क पर अधवारा समूह नदी पर नियत समय पर पुल निर्माण नहीं हो पाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. उक्त स्थल पर पीएमजीएसवाइ योजना के तहत लगभग दो करोड़ 32 लाख की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, पुपरी के द्वारा कराया जा रहा है, जिसके अभिकर्ता स्नेहा सिंह हैं. विभागीय निर्देश के अनुसार, पुल का निर्माण कार्य वर्ष-2022 के दिसंबर माह से प्रारंभ कर 2023 के दिसंबर मे पूर्ण करना था. उक्त सड़क प्रखंड मुख्यालय आने के लिए भंटाबारी, एवं परिगामा पंचायत के लोगों के लिए महत्वपूर्ण तो है ही, पुपरी, बाजपट्टी एवं सुरसंड प्रखंड के कई पंचायतों के लिए भी महत्वपूर्ण है. इस संबंध में विभागीय कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि अभिकर्ता को डायवर्सन को चालू रखने का निर्देश दिया गया है. विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गयी है. जलस्तर बढ़ने से गंगापट्टी घार पर बना चचरी पुल बहा पुपरी. प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली अधवारा समूह के बुढ़नद नदी का जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है. जलस्तर में वृद्धि होने से बौरा बाजितपुर पंचायत के गंगापट्टी घाट पर बना चचरी पुल बह गया है. चचरी पुल बहने के कारण गंगापट्टी समेत आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों की हजारों की आबादी की परेशानी बढ़ गयी है. बता दें कि गंगापट्टी घाट पर दशको से पुल निर्माण की मांग की जा रही है. स्थानीय लोग आपसी सहयोग से हर साल चचरी पुल निर्माण करवाकर आवागमन करने को मजबूर हैं. मंगलवार की सुबह चचरी पुल बह कर नदी किनारे फंस गया. इसके बाद गंगापट्टी, पोखरभीड़ा, हरदिया पंचायत के रामपुर गांव के लोगों को अब करीब 10 किमी की अधिक दूरी तय कर वैकल्पिक रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से गंगापट्टी घाट पर नाव चलाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें